बाइडेन ने की ज़वाहेरी के माारे जाने की पुष्टि
https://parstoday.ir/hi/news/world-i115258-बाइडेन_ने_की_ज़वाहेरी_के_माारे_जाने_की_पुष्टि
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अलक़ाएदा के प्रमुख एमन अज़्ज़वाहेरी के ड्रोन हमले में मारे जाने की पुष्टि की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug ०२, २०२२ ०८:१९ Asia/Kolkata
  • बाइडेन ने की ज़वाहेरी के माारे जाने की पुष्टि

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अलक़ाएदा के प्रमुख एमन अज़्ज़वाहेरी के ड्रोन हमले में मारे जाने की पुष्टि की है।

जो बाइडेन ने सोमवार की शाम बताया कि अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में अलक़ाएदा प्रमुख ज़वाहेरी को एक ड्रोन हमले में मार दिया गया।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष के आरंभ में हमारी गुप्तचर संस्थाओं के ज़वाहेरी के काबुल स्थानांतरित होने की सूचना मिली थी।  उन्होंने कहा कि मैने उसको मारने का आदेश जारी किया था।

अमरीकी राष्ट्रपति का दावा है कि ड्रोन के आक्रमण में अलक़ाएदा प्रमुख के परिवार के किसी भी सदस्य को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा।  बाइडेन ने यह भी कहा कि वे अफ़ग़ानिस्तान, आतंकवादियों के शरणस्थल के रूप में बदलने की अनुमति नहीं देंगे।

बाइडेन द्वारा अलक़ाएदा के प्रमुख एमन ज़वाहेरी की ड्रोन में हत्या की पुष्टि से पहले रोएटर्ज़ समाचार एजेन्सी ने सीआईए के एक अधिकारी के हवाले से सूचना दी थी कि अफ़ग़ानिस्तान में अलक़ाएदा के एक वरिष्ठ सदस्य को हमले का निशाना बनाया गया है।

ओसामा बिन लादेन की हत्या के बाद सन 2011 में अज़्ज़वाहेरी को इस आतंकवादी गुट का प्रमुख नियुक्त किया गया था।  बाइडेन ने कहा कि ग्यारह सितंबर 2001 की घटना में ज़वाहेरी भी लिप्त था और पिछले कई दशकों से वह अमरीका विरोधी हमलों का मास्टर माइंड रहा है।  अमरीका ने ज़वाहेरी पर 25 मिलयन डाॅलर का इनाम रखा था।

 हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें