ज़वाहेरी की मौत से क्या अपनी बिगड़ी छवि सुधार पाएंगे बाइडेन
https://parstoday.ir/hi/news/world-i115268-ज़वाहेरी_की_मौत_से_क्या_अपनी_बिगड़ी_छवि_सुधार_पाएंगे_बाइडेन
अमरीका के राष्ट्रपति ने ऐलान किया है कि काबुल में अमरीकी ड्रोन के हमले में अलक़ाएदा का प्रमुख ऐमन अज़्ज़वाहेरी मारा गया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug ०२, २०२२ १२:५० Asia/Kolkata
  • ज़वाहेरी की मौत से क्या अपनी बिगड़ी छवि सुधार पाएंगे बाइडेन

अमरीका के राष्ट्रपति ने ऐलान किया है कि काबुल में अमरीकी ड्रोन के हमले में अलक़ाएदा का प्रमुख ऐमन अज़्ज़वाहेरी मारा गया।

अपने बयान में अमरीकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि अमरीकियों के विरुद्ध किये जाने वाले बहुत से हमलों का ज़िम्मेदार ऐमन अज़्ज़वाहेरी, अमरीकी ड्रोन हमले में काबुल में मार दिया गया।  उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया कि, न्याय स्थापित हुआ है।

ओसामा बिन लादेन के अमरीकी हमले में मारे जाने के बाद सन 2011 में ऐमन अज़्ज़वाहेरी को अलक़ाएदा का प्रमुख निर्धारित किया गया था। ग्यारह सितंबर 2001 में न्यूयार्क और वाशिग्टन में होने वाले हमलों के मुख्य ज़िम्मेदारों में ज़वाहेरी भी शामिल बताया जाता है।  इन हमलों में बड़ी संख्या में लोग हताहत और घायल हुए थे।

उस समय से अमरीका ऐमन अज़्ज़वाहेरी को पकड़ने या फिर उसको मारे जाने के लिए प्रयास कर रहा था।  उसपर कई करोड़ डालर का इनाम भी रखा गया था।  अंततः सोमवार को बाइडेन ने ज़वाहेरी के मारे जाने की सूचना दुनिया को दी।

इसी बीच अलक़ाएदा प्रमुख ऐमन अज़्ज़वाहेरी के मारे जाने के बारे में कुछ शंकाएं व्यक्त की जा रही हैं जैसे अफ़ग़ानिस्तान से निकल जाने के बाद अमरीका को किस प्रकार से ज़वाहेरी के गोपनीय ठिकाने का सटीक पता चला।  एक ध्यान योग्य बिंदु यहां पर यह भी है कि ताशकंद में होने वाली बैठक के कुछ दिनों के बाद ज़वाहेरी को काबुल में मारा गया।  यह वह बैठक थी जिसमें अफ़ग़ानिस्तान पर नियंत्रण के बाद पहली बार तालेबान ने सीधे तौर पर अमरीकी अधिकारियों से बात की थी।

कुछ जानकार यह भी कह रहे हैं कि हो सकता है कि तालेबान ने ही काबुल में ज़वाहेरी के ठिकाने की पहचान अमरीका को दी हो।  यह भी कहा जा रहा है कि ताशकंद बैठक में अमरीकियों के साथ वार्ता के दौरान अफ़ग़ानिस्तान की रोकी गई संपत्ति को आज़ाद कराने के बारे में भी तालेबान ने बात की गई।  इस बात की भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि हो सकता है कि अमरीका में सीज़ अफ़ग़ानिस्तान की संपत्ति को आज़ाद करवाने के बदले तालेबान ने अलक़ाएदा प्रमुख से गोपनीय स्थल की जानकारी अमरीकियों को दे दी हो।  विगत मेंं तालेबान और अमरीका के बीच होने वाले सहयोग के दृष्टिगत इस विचार को रद्द नहीं किया जा सकता।

बहरहाल अलक़ाएदा प्रमुख ऐमन अज़्ज़वाहेरी की हत्या की ख़बर से अमरीकी राष्ट्रपति अपनी बहुत सी आंतरिक समस्याओं पर नियंत्रण करने में कामयाब रहेंगे।  वर्तमान समय में अमरीका में उनकी लोकप्रियता लगातार घट रही है।  उधर अफ़ग़ानिस्तान से अमरीकी सैनिकों की लज्जाजनक वापसी के कारण बाइडेन की काफी बदनामी हुई थी।  इस ख़बर से उसकी भी किसी सीमा तक भरपाई की जा सकती है।

इसी बीच न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा है कि अफ़ग़ानिस्तान से अमरीका सैनिकों की वापसी के बाद पहले हवाई हमले में ऐमन अज़्ज़वाहेरी मारा गया।  यह घटना बाइडेन के लिए एक प्रचारिक विजय भी बन सकती है।

इस प्रकार की उपलब्धि हासिल करने के लिए हो सकता है कि अमरीकी अधिकारी, अफ़ग़ानिस्तान की राष्ट्रीय संपत्ति में से कुछ अरब डाॅलर, तालेबान की झोली में डाल दें।

 हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें