रूश्दी के समर्थन में उतरा अमेरिका, ईरान ने दिया मुंहतोड़ जवाब
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को कहा कि सलमान रुश्दी ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, धर्म की स्वतंत्रता और प्रेस की स्वतंत्रता के सार्वभौमिक अधिकारों के लिए लगातार आवाज़ उठाई है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, पूरी दुनिया के मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने वाले सलमान रुश्दी पर हुए हमले के बाद अब अमेरिका उसके समर्थन में सामने आया है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मानवता के सबसे बड़े ध्वजवाहक, अंतिम ईश्वरीय दूत हज़रत मोहम्मद (स) पर अपनी विवादित किताब के ज़रिए अपमानजनक टिप्पणी करने वाले सलमान रुश्दी के समर्थन में बोलते हुए कहा कि ‘एक साहित्यकार से कहीं अधिक सक्रिय भूमिका निभाते हुए रुश्दी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, धर्म या आस्था की स्वतंत्रता और प्रेस की स्वतंत्रता के सार्वभौमिक अधिकारों के लिए लगातार आवाज़ उठाते रहे हैं। उनपर हुए हमले के संबंध में क़ानून प्रवर्तन अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि, मुझे उन ख़तरनाक ताक़तों का ख़्याल आ रहा है, जो इन अधिकारों को कमज़ोर करने की कोशिश करते रहे हैं, जिसमें नफ़रत भरे बयानों को बढ़ावा देना और हिंसा के लिए उकसाना शामिल है।’’ अमेरिकी विदेश मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ईरान के ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने सोमवार को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर सलमान रुश्दी के लेखों में किए गए पैग़म्बरे इस्लाम (स) मुसलमानों और इस्लाम पर अपमानजनक टिप्पणी को कैसे कोई सही ठहरा सकता है। उन्होंने कहा कि इस समय पूरी दुनिया पर यह जान चुकी है कि धर्म के नाम पर लोगों को कौन बांट रहा है और धार्मिक आतंकवाद का कौन जनक है।
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि आज पूरी दुनिया में जहां-जहां आतंकवाद है वहां वहां अमेरिका, ब्रिटेन और अवैध ज़ायोनी शासन के हित छिपे हुए हैं। दुनिया भर में धर्म के नाम पर आतंकवाद को अस्तित्व में लाने वाला ब्रिटेन अब अमेरिका और इस्राईल के साथ मिलकर धार्मिक आतंकवाद के नाम पर पूरी दुनिया के मुसलमानों को बदनाम करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ता। इसी परिप्रेक्ष्य दुनिया भर में जो भी इस्लाम और मुसलमानों के ख़िलाफ़ आग उगलता है उसे यह सभी पूरी तरह संरक्षण देते हैं। ग़ौरतलब है कि रुशदी (75) पर शुक्रवार को न्यूयॉर्क में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान न्यूजर्सी के 24 वर्षीय युवक ने चाकू से हमला कर दिया था। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए