लगी भीषण आग, अब तक 38 हताहत
https://parstoday.ir/hi/news/world-i115808-लगी_भीषण_आग_अब_तक_38_हताहत
अलजीरिया के पूर्व में भीषण आग लग गयी जिसमें अब तक 38 लोग मारे जा चुके हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug १९, २०२२ १२:४२ Asia/Kolkata
  • लगी भीषण आग, अब तक 38 हताहत

अलजीरिया के पूर्व में भीषण आग लग गयी जिसमें अब तक 38 लोग मारे जा चुके हैं।

समाचार एजेन्सी फ्रांस प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अग्निशमन दल ने बताया है कि अलजीरिया के पूर्व में जिन क्षेत्रों में आग लगी है उनमें से अधिकांश में आग बुझाने में सफल हो गया है। फ्रांस प्रेस के अनुसार यह आग अलजीरिया के पूर्व में स्थित अत्तारिफ प्रांत में लगी जिसमें अब तक 200 व्यक्ति घायल भी हो चुके हैं।

अलजीरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने इससे पहले एक विज्ञप्ति जारी करके कहा था कि घायल होने वाले लोगों के उपचार के लिए समस्त संभावओं का प्रयोग किया जाना चाहिये।

वर्ष 2020 में अलजीरिया में आग लगी थी जिसमें 28 सैनिकों सहित 69 व्यक्ति मारे गये थे। आग लगने की इस घटना के बाद पुलिस ने उन लोगों को गिरफ्तार किया था जो इस देश के जंगलों में आग लगाने के ज़िम्मेदार थे।

ज्ञात रहे कि अलजीरिया अफ्रीका का वह सबसे बड़ा देश है जिसके पास 4.1 मिलियन हेक्टेयर जंगल है और वर्ष 2020 में जो आग लगी थी उसमें 44 हज़ार हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गये थे। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें