श्रीलंका ने किया बड़ा उलटफेर, बांग्लादेश एशिया कप से बाहर
https://parstoday.ir/hi/news/world-i116236-श्रीलंका_ने_किया_बड़ा_उलटफेर_बांग्लादेश_एशिया_कप_से_बाहर
श्रीलंका ने बांग्लादेश को एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप बी के एक अहम मुक़ाबले में दो विकेट से हरा दिया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep ०२, २०२२ ०८:०३ Asia/Kolkata
  • श्रीलंका ने किया बड़ा उलटफेर, बांग्लादेश एशिया कप से बाहर

श्रीलंका ने बांग्लादेश को एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप बी के एक अहम मुक़ाबले में दो विकेट से हरा दिया।

इस जीत के साथ श्रीलंका ने सुपर-4 में जगह बना ली है, जहां उसका सामना अफ़ग़ानिस्तान से होगा। बांग्लादेश ने श्रीलंका के ख़िलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था।

श्रीलंका ने जीत के लिए मिले 184 रन के लक्ष्य को 19.2 ओवर में आठ विकेट पर हासिल कर बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। श्रीलंका ने 184 रन का पीछा करते हुए 158 रन पर कप्तान शनाका के रूप में अपने आखिरी बल्लेबाज को खो दिया था।

इसके बाद चमिका करुणारत्ने (16) और असिता फर्नांडो (10) ने 10 गेंदों में 26 रन जोड़कर अपनी टीम को बेहद करीबी मुकाबले में जीत दिलाई।

बांग्लादेश का श्रीलंका के ख़िलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह सर्वाधिक स्कोर है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें