न्यूयार्क में पोलियो केसेज़ बढ़े, आपात स्थिति की घोषणा
पोलियो के प्रकोप के कारण न्यूयॉर्क के गवर्नर ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी।
विदेशी सूत्रों के अनुसार, पोलियो फैलने के कारण न्यूयॉर्क के गवर्नर ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों को उम्मीद है कि कैथी होचल की पोलियो आपातकाल की घोषणा से आपातकालीन कर्मचारियों, नर्सो और मेडिकल स्टोर के कर्मचारियों को पोलियो ड्राप ले जाने और पिलाने का मार्ग प्रशस्त होगा।
इसके अलावा सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को पोलियो अभियान के सभी आंकड़े न्यूयार्क स्वास्थ्य विभाग को भेजने के लिए अनिवार्य किया गया है ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि पोलियो के ख़िलाफ काम करने के लिए किन किन स्थान पर काम किए जाने हैं।
राज्य के स्वास्थ्य आयुक्त ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि पोलियो के खिलाफ हम सिर्फ बैठकर तालियां नहीं बजा सकते, बल्कि पोलियो का ड्राप लेने का इंतेज़ार नहीं करना चाहिए। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों, स्कूली छात्रों और ऑरेंज, रॉकलैंड, नासाउ, सुलिवन और न्यूयॉर्क में रहने वाले लोग पोलियो वायरस के संपर्क में आ सकते हैं।
ईरान प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में पहली बार न्यूयॉर्क में पोलियो वायरस का मामला सामने आया है और एक दशक में यह पहला मामला है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए