कोरोना महामारी अभी समाप्त नहीं हुईः डब्लूएचओ
(last modified Fri, 23 Sep 2022 04:20:15 GMT )
Sep २३, २०२२ ०९:५० Asia/Kolkata
  • कोरोना महामारी अभी समाप्त नहीं हुईः डब्लूएचओ

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने बताया है कि कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है लेकिन इसका अंत दिखाई दे रहा है। 

कोरोना वायरस महामारी के खात्मे को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस का बड़ा बयान सामने आया है।

हिंदुस्तान के अनुसार डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने गुरुवार को यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली में बताया कि कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है लेकिन इसका अंत दिखाई दे रहा है।  दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों और इससे होने वाली मौतों में बड़ी गिरावट देखने के बाद से यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या महामारी अब अपने आखिरी दौर में तो नहीं है।

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि महामारी के अंत का मतलब यह नहीं कि हम इसके आखिरी दौर में हैं। उन्होंने कहा कि हम पहले से कहीं बेहतर स्थिति में हैं। दुनिया की दो तिहाई आबादी का टीकाकरण कर दिया गया है। जिसमें तीन चौथाई स्वास्थ्य कार्यकर्ता और बुजुर्ग लोग शामिल हैं। 

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि दुनिया के अधिकांश देशों में लागू कोरोना प्रतिबंध समाप्त कर दिए गए हैं और जीवन फिर से महामारी के पहले जैसा दिखने लगा है। उन्होंने पुरानी मौत का जिक्र करते हुए कहा कि एक हफ्ते में 10 हजार मौतें बहुत ज्यादा हैं, इनमें से ज्यादातर मौतों को रोका जा सकता था। उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ देशों में टीकाकरण में लंबा गैप है, विशेष रूप से निम्न और मध्यम आय वाले देशों में।

उन्होंने कहा कि अभी भी कम आय वाले देशों में पूरी आबादी की तुलना में मात्र 19 फीसदी को ही टीके लग पाए हैं।  महानिदेशक डॉ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा कि हमने ढाई साल का एक लंबा समय अंधेरी सुरंग में बिताया है। अब हमें उस सुरंग में प्रकाश की एक झलक दिखने लगी है। लेकिन अभी भी हमें एक लंबा सफर तय करना है और सुरंग में अभी भी अंधेरा है।

डॉ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस के अनुसार कई बाधाएं हैं जिनपर हमने ध्यान नहीं दिया तो वो हमें परेशान कर सकती हैं। हम सभी को उम्मीद है कि हम यह कर सकेंगे और करेंगे। सुंरग के अंत तक पहुंचे महामारी को पीछे छोड़ देंगे। हमें आगे के रास्ते पर ध्यान केंद्रित करके और उद्देश्य और देखभाल के साथ महामारी के अंत तक पहुंचना है।