यूक्रेन को बलि का बकरा बनाया जा रहा हैःरूस
रूस का कहना है कि हमसे मुक़ाबले के लिए नेटो, यूक्रेन को बलि का बकरा बनाए हुए है।
माॅस्को का कहना है कि रूस से मुक़ाबले के लिए यूक्रेन को तबाह किया जा रहा है।
यूरोप में सुरक्षा एवं सहयोग संगठनों में रूस के प्रतिनिधि ने बताया कि रूस का मुक़ाबला करने के लिए नेटो ने यूक्रेन को दांव पर लगा रखा है। मैक्सिम बोयाक्विच ने कहा कि यह बात पूरी तरह से स्पष्ट है कि यूक्रेन की आड़ में यूरोपीय वास्तव में रूस का मुक़ाबला करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि नेटो के प्रतिनिधि यूक्रेन युद्ध अंत तक जारी रहे ताकि रूस का मुक़ाबला किया जाए चाहे यूक्रेन तबाह ही क्यों न हो जाए।
रूस के इस कूटनयिक का कहना था कि यूरोपीय, यूक्रेन को सैन्य कार्यवाही जारी रखने और जानबूझकर रूस की धरती पर हमले करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन बातों से साफ हो जाता है कि पश्चिम, यूक्रेन को रूस के मुक़ाबले में भू-राजनीतिक उपकरण के रूप में प्रयोग कर रहा है।
इस रूसी कूटनयिक का यह बयान ब्रिटेन के रक्षामंत्री के उस वक्तव्य के बाद आया है जिसमें उन्होंने गुरूवार को यूक्रेन के लिए सैकड़ों अत्याधुनिक मिसाइल और एमराम नामक मिसाइल सिस्टम भेजने की बात कही जो क्रूज़ मिसाइल को नष्ट करने की क्षमता रखता है। इसी के साथ ब्रिटेन के रक्षामंत्री बेन वालेस ने यह भी कहा कि यूक्रेन के पश्चिमी घटक इस बात का प्रयास कर रहे हैं कि "कीव" को अगले दो वर्षों तक हथियारों की कोई कमी न आने पाए।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए