अमरीका, ड्रैग-रेसिंग कारवां के दौरान फ़ायरिंग, कई हताहत व घायल
(last modified Mon, 24 Oct 2022 08:04:10 GMT )
Oct २४, २०२२ १३:३४ Asia/Kolkata
  • अमरीका, ड्रैग-रेसिंग कारवां के दौरान फ़ायरिंग, कई हताहत व घायल

अमरीका में एक बार फिर फ़ायरिंग की घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी।

शिकागो चौराहे पर रविवार को ताबड़तोड़ गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 100 से अधिक कारों के ड्रैग-रेसिंग कारवां के दौरान इस हमले को अंजाम दिया गया था। फायरिंग में तीन पुरुषों की मौत हुई है, मारे गये लोगों में दो 20 वर्षीय हैं और एक की उम्र के बारे में नहीं बताया गया है जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनकी उम्र 19 और 21 वर्ष बतायी जा रही है।

क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले एल्डरमैन रेमंड लोपेज ने पुलिस से ड्रैग-रेसिंग कारवां पर नकेल कसने का आग्रह किया।

लोपेज ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा यह सिर्फ मस्ती और सड़क पर खेल नहीं है, हम गिरोहों और अपराधियों को ड्रैग-रेसिंग में शामिल होते देख रहे हैं।

पुलिस अधिकारी ड्रैग-रेसिंग कारवां की शिकायतों का एक प्रेस कांफ्रेंस में जवाब दे रहे थे।

पुलिस अधिकारी जब घटनास्थल पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि पांच लोगों को गोली मारी गई थी और सभी को निजी वाहनों में अस्पतालों में ले जाया गया। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें