Oct ३०, २०२२ १२:२७ Asia/Kolkata
  • ट्वीटर में और भी छटनी करने वाले हैं एलन मस्क

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का स्वामित्व लेने के कुछ दिनों बाद ही छटनी के संकेत दे दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि मस्क ने प्रबंधन से ऐसे लोगों की सूची तैयार करने को कहा है जिन्हें जाने के लिए कहा जा सकता है। इससे पहले कहा जा रहा था कि कंपनी में काम कर रहे 75 प्रतिशत कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है।

समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति के हवाले से बताया कि अरबपति उद्यमी एलन मस्क ने जिन्होंने गुरुवार को 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में ट्विटर को ख़रीद लिया था प्रबंधकों से टीम के सदस्यों की सूची तैयार करने को कहा है, जिन्हें जाने दिया जा सकता है।

न्यूयॉर्क टाइम्स का कहना है कि कंपनी में छटनी का दौर शनिवार से शुरू हो सकता है। सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर के एक प्रतिनिधि ने शनिवार को टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया। मस्क के निजी लेन-देन के चलते बड़े पैमाने पर छटनी पर चिंताएं बढ़ गईं हैं।

संभावित निवेशकों को बताया गया है कि वह 75 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाल देंगे। वर्तमान समय में ट्विटर में 75 हज़ार के क़रीब लोग काम करते हैं।

ज्ञात रहे कि मस्क ने पहले ही अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, वित्त प्रमुख और दो वरिष्ठ क़ानूनी कर्मचारियों सहित ट्विटर की अधिकांश नेतृत्व टीम को हटा दिया है। मामले से परिचित लोगों के अनुसार, वह तत्काल कार्यकाल में खुद सीईओ बनने की योजना बना रहे हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स