म्यांमार के नागरिकों पर सैनिकों का हमला, 5 हताहत कई घायल
https://parstoday.ir/hi/news/world-i118474-म्यांमार_के_नागरिकों_पर_सैनिकों_का_हमला_5_हताहत_कई_घायल
म्यांमार के सैनिकों ने राख़ीन प्रांत के एक गांव पर हमला करके 5 नागरिकों की हत्या कर दी।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov १२, २०२२ १९:०७ Asia/Kolkata
  • म्यांमार के नागरिकों पर सैनिकों का हमला, 5 हताहत कई घायल

म्यांमार के सैनिकों ने राख़ीन प्रांत के एक गांव पर हमला करके 5 नागरिकों की हत्या कर दी।

ईलना समाचार एजेन्सी ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया है कि म्यांमार के सैनिकों ने राख़ीन प्रांत के एक गांव में आग लगा दी तथा वहां के 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

बताया जा रहा है कि जब यह सैनिक राख़ीन प्रांत से वाहन से गुज़र रहे थे तो सेना का विरोध करने वालों ने घात लगाकर उनपर आक्रमण कर दिया।  इस हमले के तुरंत बाद सेना ने राख़ीन प्रांत के सीनएनजी पर हमला कर दिया। 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने देखा कि सेना के हैलिकाप्टर लोगों पर गोलियां बरसा रहे थे।  इस घटना में 5 आम लोग मारे गए।  उन्होंने गांव से विस्फोटों की आवाज़ों की भी बात बताई।  म्यांमार में सेना के हाथों मारे गए इन लोगों के चित्र सोशल मीडिया पर मौजूद है।  मरने वालों की संख्या कहीं पर 5, तो कहीं पर 8 तो कहीं पर 9 बताई जा रही है।

याद रहे कि म्यांमार में इस समय सेना के सत्ताकाल में और इससे पहले आंगसांग सूची के ज़माने में राख़ीन प्रांत में रहने वाले मुसलमानों को हमलों का लक्ष्य बनाया जाता रहा है।  उनपर सेना और कट्टरपंथी बौद्धों की ओर से हमले होते रहते हैं।  अपनी जान बचाने के लिए म्यांमार के बहुत से रोहिंग्या मुसलमान, पड़ोसी देशों विशेषकर बांग्लादेश भागकर चले गए हैं जहां पर वे बहुत ही विषम परिस्थतियों में जीवन गुज़ार रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें