पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड बना टी-20 वर्ल्ड चैंपियन
(last modified Sun, 13 Nov 2022 13:27:41 GMT )
Nov १३, २०२२ १८:५७ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड बना टी-20 वर्ल्ड चैंपियन

रविवार को मेलबर्न में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप जीत लिया है।

पाकिस्तान ने फ़ाइनल मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 138 रन का लक्ष्य रखा था। बेन स्टोक्स की हाफ सेंचुरी की मदद से इंग्लैंड ने 19वें ओवर की आख़िरी गेंद पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया और 20-20 चैंपियन बन गया।

पाकिस्तानी गेंदबाज़ शाह आफ़रीदी का 16वें ओवर में ज़ख़्मी होना पाकिस्तान को भारी पड़ा। तब तक पाकिस्तान टीम मुक़ाबले में बनी हुई थी।

इंग्लैंड टीम वनडे क्रिकेट फ़ॉर्मेट की भी वर्ल्ड चैंपियन है। एक ही वक़्त में वनडे और ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप रखने वाली इंग्लैंड पहली टीम बन गई है। इंग्लैंड ने ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप दूसरी बार जीता है।

मैच में सिर्फ़ 12 रन देकर तीन विकेट लेने वाले इंग्लैंड के सैम करन मैन ऑफ़ द मैच चुने गए। उन्हें मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट भी चुना गया।

पाकिस्तान टीम को शाहीन शाह आफ़रीदी और हारिस रउफ़ ने गेंद से अच्छी शुरुआत दिलाई। पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने मैच को रोमांचक बना दिया था, लेकिन बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को जीत दिला दी। msm

टैग्स