पाकिस्तान पर तालेबान ने किया हमला, 7 हताहत, हाई अलर्ट जारी
(last modified Mon, 12 Dec 2022 09:04:27 GMT )
Dec १२, २०२२ १४:३४ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान पर तालेबान ने किया हमला, 7 हताहत, हाई अलर्ट जारी

पाकिस्तान और तालेबान के बीच जारी तनाव अब हिंसक रूप लेता जा रहा है। तालेबान लड़ाकों ने कंधार प्रांत से सटे स्पिन बोल्डक-चमन सीमा पर पाकिस्तान के अंदर घुसकर हमला किया है। इस हमले में 7 लोगों के मारे जाने की सूचना है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, पाकिस्तान के चमन इलाक़े में अफ़ग़ान तालेबान की ओर से की गई फ़ायरिंग और तोपों की गोलाबारी में 7 लोगों के मारे जाने की सूचना है जबकि 20 अन्य घायल भी हुए हैं।  घायलों को चमन के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है। घायलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चमन के अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पाकिस्तानी सेना ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सीमा पर भारी संख्या में सैनिकों को भी तैनात किया है। फिलहाल सीमा से होने वाले व्यापार और लोगों की आवाजाही को रोक दिया गया है। पाकिस्तानी सेना को आशंका है कि तालेबान लड़ाके दोबारा हमला कर सकते हैं। स्पिन बोल्डक-चमन सीमा पर अफ़ग़ानी नागरिकों को हो रही असुविधा और उत्पीड़न को लेकर तालेबान पहले ही पाकिस्तान से नाराज़गी जता चुका है। तालेबान का आरोप है कि पाकिस्तानी सैनिक अफ़ग़ान नागरिकों को बेवजह परेशान करते हैं। अफ़ग़ानों को घंटों भूखे-प्यासे लाइन में खड़ा किया जाता है। उनका नंबर आने के बाद दस्तावेज़ों को अधूरा बताकर प्रताड़ित भी किया जाता है। विरोध जताने पर अफ़ग़ान नागरिकों की पिटाई की जाती है। तालेबान का दावा है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद पाकिस्तानी सरकार की तरफ़ से सीमा पर स्थिति सुधारने के कोई प्रयास नहीं किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच व्यापार का बड़ा हिस्सा स्पिन बोल्डक-चमन सीमा के ज़रिए ही होता है। इस रास्ते से अफ़ग़ानिस्तान से अनार, सूखे मेवे, कालीन और कई खनिजों को पाकिस्तान में मौजूद बंदरगाहों पर भेजा जाता है। यहां से यह सामान दुनिया के अलग-अलग देशों तक जाते हैं। इसके अलावा रोज़ाना बड़ी संख्या में अफ़ग़ान नागरिक भी इसी सीमा से पाकिस्तान आते-जाते हैं। इसी रास्ते पाकिस्तान से भी बड़ी मात्रा में अनाज, कपड़ों, दवाइयों और दूसरी ज़रूरी चीज़ों को अफ़ग़ानिस्तान निर्यात किया जाता है। तालेबान शुरू से अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच की सीमा को नहीं मानता है। तालेबान का दावा है कि डूरंड लाइन के उस पार भी अफ़ग़ानिस्तान का इलाक़ा है। अफ़ग़ानिस्तान में राज कर रहा तालेबान पाकिस्तान के बलूचिस्तान और ख़ैबर पख्तूनख्वा के बड़े हिस्से को अपना बताता है। हालांकि, पाकिस्तान इन दावों को खारिज करता रहा है। इस विवाद को सुलझाने के लिए पाकिस्तान की तरफ़ से कोई भी ठोस प्रयास नहीं किए गए हैं। पहले भी डूरंड लाइन की तारबंदी के दौरान भी कई इलाक़ों में पाकिस्तानी सेना और तालेबान के बीच हिंसक झड़पें हो चुकी हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें