ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी फटने से मचा हड़कंप,  एयरपोर्ट-हाईवे बंद
https://parstoday.ir/hi/news/world-i119558-ग्वाटेमाला_में_ज्वालामुखी_फटने_से_मचा_हड़कंप_एयरपोर्ट_हाईवे_बंद
ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी विस्फोट हो गया है जिसके बाद उससे लावा निकलने लगा और आसमान लाल रंग का हो गया। इसके बाद अधिकारियों को एयरपोर्ट और हाईवे बंद करने पड़े हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec १२, २०२२ १८:५१ Asia/Kolkata
  • ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी फटने से मचा हड़कंप,  एयरपोर्ट-हाईवे बंद

ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी विस्फोट हो गया है जिसके बाद उससे लावा निकलने लगा और आसमान लाल रंग का हो गया। इसके बाद अधिकारियों को एयरपोर्ट और हाईवे बंद करने पड़े हैं।

सेंट्रल अफ्रीका के देश ग्वाटेमाला में रविवार को एक बार फिर ज्वालामुखी फट गया है जिसके बाद उससे लावा निकलने लगा और आसमान में काफी ऊंचाई तक धुंए का गुबार उठा जिसके बाद अधिकारियों को देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट और प्रमुख हाईवे को बंद करना पड़ा है।

जिस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है, उसे फुएगो कहा जाता है। जो स्पेनिश शब्द है, जिसका मतलब आग होता है। शनिवार से रविवार तक रात भर गड़गड़ाहट के साथ, पिघली हुई चट्टान अपनी ढलानों से रिसती रही और राख आसमान में दो किलोमीटर उड़ती देखी गई।

हवा राख को 35 किलोमीटर दूर ग्वाटेमाला सिटी की ओर ले गई। इसके साथ ही धुंए की वजह से आसमान काला हो गया था। राजधानी के छह किलोमीटर दक्षिण में ला ऑरोरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सुबह के समय अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।

ये जानकारी सिविल एरोनॉटिक्स के जनरल डायरेक्टोरेट ने एक बयान में कही है। उन्होंने यह भी कहा कि राख रनवे तक पहुंच गई है। एविएशन से जुड़े सूत्रों ने कहा कि कम से कम दो आने वाली फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है। हवाओं की दिशा में परिवर्तन हुआ है और ज्वालामुखी की राख दूर-दूर तक फैल गई है।    

हाईवे पुलिस के प्रवक्ता कार्लोस एक्विनो ने बताया कि इसके साथ ही एहतियात के तौर पर दक्षिणी और केंद्रीय ग्वाटेमाला को आपस में जोड़ने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया।

फुएगो औसतन हर चार से पांच साल में फटता है। साल 2018 में एक विस्फोट में लावा की नदियां किनारों पर बहीं, जिसने सैन मिगुएल लॉस लोट्स के गांव को तबाह कर दिया। इसमें 215 लोगों की मौत हो गई थी और करीब इतने ही लोग लापता हुए। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें