झड़प का ज़िम्मेदार पाकिस्तान, तालेबान का दावा
https://parstoday.ir/hi/news/world-i119680-झड़प_का_ज़िम्मेदार_पाकिस्तान_तालेबान_का_दावा
तालेबान ने कहा है कि पाकिस्तान के सीमा सुरक्षाबलों से उनकी झड़प की ज़िम्मेदारी इस्लामाबाद पर आाती है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec १६, २०२२ १६:२१ Asia/Kolkata
  • झड़प का ज़िम्मेदार पाकिस्तान, तालेबान का दावा

तालेबान ने कहा है कि पाकिस्तान के सीमा सुरक्षाबलों से उनकी झड़प की ज़िम्मेदारी इस्लामाबाद पर आाती है।

अफ़ग़ानिस्तान की शफ़क़ना समाचार एजेन्सी के अनुसार तालेबान के प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने स्पिनबुल्दक नामक सीमावर्ती पास पर गोलीबारी करके झड़पें आरंभ कीं।

इसी बीच तालेबान के रक्षामंत्राल ने इन झड़पों पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि युद्ध के लिए बहाने ढूंढना, दोनो पक्षों में किसी के भी हित में नहीं है। 

याद रहे कि गुरूवार को स्पिनबुल्दक-चमन सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तान के सैनिकों और तालेबान के बीच झड़प हो गई थी जिसमें दोनों पक्षों को नुक़सान हुआ था।  यह उनके बीच कुछ दिनोंं के भीतर होने वाली दूसरी गंभीर झड़प थी।

इससे पहले रविवार को भी उनके बीच झड़प हुई जिसमें दोनो ओर से सात लोग मारे गए जबकि तीस से अधिक लोग घायल हो गए।  जबसे तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान में सत्ता संभाली है उस समय से पाकिस्तान से सुरक्षाबलों के साथ सीमा पर तालेबान की झड़पों में वृद्धि हुई है।  झड़पों के बाद दोनो ही पक्ष, एक-दूसरे पर झड़प आरंभ करने का आरोप लगाते हैं।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच लंबे समय से सीमा विवाद चला आ रहा है जो तालेबान के सत्ता संभालने के बाद भी समाप्त नहीं हो पाया।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें