अर्थव्यवस्था में सुधार की कोई आशा नहींः क्रिस्टलीना
https://parstoday.ir/hi/news/world-i120248
क्रिस्टलीना जार्जीएवा का कहना है कि विश्व को सन 2023 में आर्थिक मंदी का सामना रहेगा।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ०३, २०२३ १९:०३ Asia/Kolkata
  • अर्थव्यवस्था में सुधार की कोई आशा नहींः क्रिस्टलीना

क्रिस्टलीना जार्जीएवा का कहना है कि विश्व को सन 2023 में आर्थिक मंदी का सामना रहेगा।

आईएमएफ की प्रमुख ने कहा है कि इस वर्ष एक तिहाई दुनिया, मंदी का शिकार होगी। 

अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख क्रिस्टलीना जार्जीएवा का कहना है कि सन 2023 के दौरान पूरी दुनिया के एक तिहाई देश आर्थिक मंदी का शिकार होंगे।  उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध तथा कुछ अन्य कारकों के चलते यूरोप में आर्थिक मंदी का आना निश्चित है।  आईएमएफ की प्रमुख के अनुसार इस वर्ष में मंदी आने के कारणों में यूक्रेन युद्ध और चीन में फैलती कोरोना महामारी है। 

उनका कहना था कि चीन की आर्थिक ग्रोथ में कमी का प्रभाव वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा।  जार्जीएवा कहती हैं कि इस साल अमरीका, चीन तथा योरोपीय संघ की अर्थव्यवस्था की गति कुछ धीमी रहेगी जिसके कारण लोगों को बिगड़ते आर्थिक हालात का सामना करना पड़ेगा।  इसी बीच ब्रिटेन में जारी हड़तालों और आर्थिक विकास में ह्रास की वजह से वहां पर अगले साल भी आर्थिक विकास में ठहराव रह सकता है। 

ब्रिटेन की केन्द्रीय बैंक के प्रमुख कहते हैं कि यह देश आर्थिक विकास में ठहराव के चरण में प्रविष्ट हो चुका है जो दो वर्षों तक रह सकता है।  उनके अनुसार इसकी वजह से ब्रिटेन के लोगों को कठिन समय का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें