ब्रज़ील के राष्टपति के विरुद्ध प्रदर्शन, सुरक्षा बल आए सामने
https://parstoday.ir/hi/news/world-i120418-ब्रज़ील_के_राष्टपति_के_विरुद्ध_प्रदर्शन_सुरक्षा_बल_आए_सामने
ब्राज़ील की राजधानी में इस देश के पूर्व राष्ट्रपति के समर्थकों ने कुछ सरकारी इमारतों में घुसकर वर्तमान राष्ट्रपति को अपदस्त करने की मांग की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ०९, २०२३ ०९:३४ Asia/Kolkata
  • ब्रज़ील के राष्टपति के विरुद्ध प्रदर्शन, सुरक्षा बल आए सामने

ब्राज़ील की राजधानी में इस देश के पूर्व राष्ट्रपति के समर्थकों ने कुछ सरकारी इमारतों में घुसकर वर्तमान राष्ट्रपति को अपदस्त करने की मांग की है।

ब्राज़ील की LUSA समाचार एजेन्सी के अनुसार इस देश के दक्षिणपंथी पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सानारो के सैकड़ों समर्थक वर्तमान राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा का विरोध करते हुए राजधानी ब्रासीलिया में कुछ सरकारी इमारतों में घुस गए हैं।  पूर्व राष्ट्रपति के समर्थक सेना से वर्तमान राष्ट्रपति को अपदस्त करने की मांग कर रहे हैं। 

यह प्रदर्शनकारी लूला डा सिल्वा की चुनावी विजय को स्वीकार नहीं कर रहे हैं।  लूला डा सिल्वा ने वर्तमान स्थति के लिए बोल्सानारो को ज़िम्मेदार बताया है। 

बताया जा रहा है कि चुनाव में पराजित होने वाले ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सानारो के समर्थको ने इस देश की संसद, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट पर धावा बोल दिया।  वे खिड़कियां और दरवाज़े तोड़ते हुए इमारतों में घुस गए।  पुलिस ने इन इमारतों से सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार किया है। 

ब्राज़ील के वर्तमान राष्ट्रपति डा सिल्वा ने कहा है कि अतिवादी फासीवादियों ने वह काम किया है जो ब्राज़ील के इतिहास में नहीं मिलता।  उनका कहना था  कि आज जो कुछ ब्राज़ील में हुआ वह बहुत डरावना था। 

उल्लेखनीय है कि ब्राज़ील में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में लूला डा सिल्वा ने जीत दर्ज की थी।  उन्होंने अपने प्रतिद्वदवी जायर बोल्सानारों को चुनाव में पराजित किया था।  अपनी पराजय को बोल्सानारो स्वीकार नहीं कर रहे हैं।  जायर बोल्सानारो को ब्राजील के ट्रम्प के रूप में याद किया जाता है।  राष्ट्रपति चुनाव के बाद उन्होंने अपने पहले संबोधन में चुनावी हार मानने से इन्कार कर दिया था जबकि उनको 49.2 और वर्तमान राष्ट्रपति डा सिल्वा को 50.8 प्रतिशत मत पड़े थे।

याद रहे कि लूला डा सिल्वा द्वारा सत्ता संभालने से रोकने के लिए जायर बोल्सनारो के समर्थक ब्राज़ील में सेना के ठिकानों के बाहर प्रदर्शन करते हुए सेना से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें