ट्यूनीशिया की क्रांति अमर रहेगीः अलमरज़ूक़ी
ट्यूनीशिया के पूर्व राष्ट्रपति का कहना है कि देश की क्रांति अमर रहेगी।
ट्यूनीशिया की जनता ने शनिवार को पूर्व तानाशाही सरकार के तख़्ता पलट की 12वीं सालगिरह मनाई।
राजधानी टूनिस में विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने इस देश के गृह मंत्रालय के सामने एकत्रित होकर राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराए जाने की मांग की। ट्यूनीशिया के पूर्व राष्ट्रपति अलमुंसिफ़ अलमरज़ूक़ी ने इस प्रदर्शन के बारे में कहा कि यह प्रदर्शन बताते हैं कि देश में फिर से एक क्रांति आएगी।
उन्होंने कहा कि देश की जनता एक लोकतांत्रिक व्यवस्था चाहती है। अलमरज़ूक़ के अनुसार हमसब तानाशाही के विरुद् हैं। उन्होंने किसी भी देश का नाम लिए बिना कहा कि कुछ क्षेत्रीय देश, ट्यूनीशिया की क्रांति को विफल बनाने के प्रयास कर रहे हैं।
याद रहे कि ट्यूनीशिया में 2010 में क्रांति आई थी जिसके बाद वहां के राष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ देश छोड़कर भाग गए थे। इसके बाद वहां पर लोकतंत्र की स्थापना हुई किंतु अनमुंसिफ़ अलमरज़ूक़ कहते हैं कि हमें एक नई क्रांति की ज़रूरत है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए