यौन शोषण के कारण निकाले जाएंगे सैकड़ों ब्रिटिश पुलिसकर्मी
https://parstoday.ir/hi/news/world-i120700-यौन_शोषण_के_कारण_निकाले_जाएंगे_सैकड़ों_ब्रिटिश_पुलिसकर्मी
ब्रिटेन के सैकड़ों पुलिस कर्मियों को यौन शोषण के कारण निकाला जा रहा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan १८, २०२३ १७:२६ Asia/Kolkata
  • यौन शोषण के कारण निकाले जाएंगे सैकड़ों ब्रिटिश पुलिसकर्मी

ब्रिटेन के सैकड़ों पुलिस कर्मियों को यौन शोषण के कारण निकाला जा रहा है।

ब्रिटेन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि यौन शोषण के कारण पुलिस विभाग से सैकड़ों पुलिसकर्मियों को निकाला जाएगा। 

रोएटर्ज़ ने लंदन के पुलिस प्रमुख के हवाले से बताया है कि उन्होने मंगलवार को यह बात कही है।  मार्क राॅली ने कहा कि यौन शोषण के मुद्दे को लेकर 1000 से अधिक केसों को लेकर ब्रिटेन पुलिस के लगभग 800 अधिकारियों की जांच चल रही है। 

इससे पहले यौन शोषण को लेकर ब्रिटेन की पुलिस की काफ़ी बदनामी हो चुकी है।  लंदन पुलिस पहले ही बुरी तरह विश्वास खो चुकी है क्योंकि उसकी आपराधिक गतिविधियों के अनेक मामले लगातार प्रकाश में आए हैं।  

अभी कल ही ब्रिटेन के एक पुलिस अफ़सर ने यह बात मानी कि बीस साल के कार्यकाल में उसने 24 बलात्कार किए।   लंदन पुलिस के अनुसार डेविड कारेक नाम के अफ़सर ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 24 महिलाओं का बलात्कार किया।  ब्रिटेन के इस पुलिस अधिकारी ने महिलाओं को शिकायत न करने के लिए  डराया भी था।

लंदन पुलिस के अधिकारी मार्क रोली ने एक बयान में बताया कि इस अपराधी अफ़सर ने महिलाओं के साथ बेहद घिनौना बर्ताव किया  उन्होंने कहा कि हमें इस बात पर खेद है कि पुलिस अधिकारी को जैसा होना चाहिए वह वैसा नहीं था।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें