सऊदी अरब ने काबुल स्थित अपना दूतावास बंद कर दिया
https://parstoday.ir/hi/news/world-i121294-सऊदी_अरब_ने_काबुल_स्थित_अपना_दूतावास_बंद_कर_दिया
सऊदी अरब ने अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित अपना दूतावास बंद कर दिया है और तालिबान शासित इस देश से अपने सभी कूटनयिकों को वापस बुला लिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb ०५, २०२३ १८:४९ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब ने काबुल स्थित अपना दूतावास बंद कर दिया

सऊदी अरब ने अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित अपना दूतावास बंद कर दिया है और तालिबान शासित इस देश से अपने सभी कूटनयिकों को वापस बुला लिया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, एक अफ़ग़ान कार्यकर्ता बिलाल सरवरी ने रविवार को अपने एक ट्वीट में कहा है कि काबुल स्थित सऊदी दूतावास के सभी 19 कर्मचारी देश से बाहर चले गए हैं और इस दूतावास को बंद कर दिया गया है।

उन्होंने यह कहा कि सऊदी अरब ने इस संबंध में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।

हालांकि अफ़ग़ानिस्तान की मीडिया का कहना है कि सऊदी अरब ने तालिबान द्वारा दूतावास में महिला कर्मचारियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के बाद यह क़दम उठाया है।

ग़ौरतलब है कि तालिबान ने लड़कियों और महिलाओं की पढ़ाई पर पाबंदी के साथ ही दूतावासों में महिलाओं के काम करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

सऊदी दूतावास के बंद होने के बारे में अभी तक तालिबान ने भी कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं कया है। msm