कोरोना का राजनीतिकरण न किया जाए, चीन की अमरीका से मांग
https://parstoday.ir/hi/news/world-i122104-कोरोना_का_राजनीतिकरण_न_किया_जाए_चीन_की_अमरीका_से_मांग
चीन का कहना है कि एक वैज्ञानिक मामले के किसी देश की गुप्तचर सेवा का हस्तक्षेप बताता है कि उसका राजनीतिकरण किया जा रहा है। 
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar ०२, २०२३ १७:०८ Asia/Kolkata
  • कोरोना का राजनीतिकरण न किया जाए, चीन की अमरीका से मांग

चीन का कहना है कि एक वैज्ञानिक मामले के किसी देश की गुप्तचर सेवा का हस्तक्षेप बताता है कि उसका राजनीतिकरण किया जा रहा है। 

चीन का कहना है कि कोरोना की उत्पत्ति को लेकर अमरीका को इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।

अलजज़ीरा के अनुसार चीन का कहना है कि अमरीका को वास्तविकताओं का सम्मान करना चाहिए और कोरोना के मुद्दे का राजनीतिकरण करने से बचना चाहिए।  चीन के अनुसार कोरोना के फैलाव के बारे में अमरीकी एजेन्सियों के हस्तक्षेप का बीजिंग विरोध करता है।  एक वैज्ञानिक मामले के किसी देश की गुप्तचर सेवा का हस्तक्षेप बताता है कि उसका राजनीतिकरण किया जा रहा है। 

हम अमरीका से मांग करते हैं कि वह वैज्ञानिक शोध कार्यों में हर प्रकार के हस्तक्षप से बचे।  इससे पहले अमरीका के ऊर्जा विभाग ने सोमवार को दावा किया था कि कोरोना वायरस, चीन की वुहान प्रयोगशाला से लीक हुआ था।  हालांकि चीन का विदेश मंत्रालय पहले ही इस अमरीकी दावे को रद्द कर चुका है।

चीन की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद अब अमरीका की ओर से यह बयान आया है कि कोरोना वायरस के लीक होने को लेकर अभी उसके पास कोई पुष्ट प्रमाण नहीं है।  अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा के सलाहकार के प्रवक्ता ने कहा है कि कोरोना वायरस के लीक होने के विषय को लेकर अभी भी हमारा गुप्तचर विभाग इस मामलेकी जांच कर रहा है इसलिए इस बारे में अभी कुछ विश्वास के साथ नहीं कहा जा सकता।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें