कनाडा के चुनावों में चीनी हस्तक्षेप का ट्रूडो ने किया दावा
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि हालिया चुनावों में कथित चीनी हस्तक्षेप की स्वतंत्र जांच कराई जाएगी।
इसके लिए नियुक्त जांचकर्ता 2019 और 2021 के आम चुनावों से जुड़ी गोपनीय रिपोर्टों की समीक्षा करेंगे और भविष्य में होने वाले चुनावों के लिए सुझाव देंगे।
कनाडा की विपक्षी पार्टियां इस मामले की सार्वजनिक जांच कराए जाने की मांग कर रही हैं। हालांकि चीन ने चुनावों में किसी तरह के हस्तक्षेप से इनकार किया है और इन दावों को पूरी तरह निराधार और अपमानजनक क़रार दिया है।
सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में ट्रूडो ने कहा कि कनाडा की संप्रभुता को चुनौती देने वाली रिपोर्ट्स हैरान करने वाली हैं और एक कनाडाई के तौर पर यह हम पर हमले जैसा है।
ट्रूडो ने यह दावा किया कि कनाडा काफ़ी समय से चीन के अलावा, ईरान और रूस द्वारा चुनावों में हस्तक्षेप करने की कोशिशों से वाकिफ़ है और यह कोई नई समस्या नहीं है। msm