Mar १०, २०२३ १८:३५ Asia/Kolkata

तीन यूरोपीय देशों जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि उन्होंने ईरान के साथ वित्तीय और व्यापारिक लेनदेन के लिए वर्ष 2019 में जो इंस्टैक्स सिस्टम बनाया था उसे बंद कर दिया है।

अमेरिका के एकपक्षीय प्रतिबंधों से ईरान को जो नुकसान हुआ और हो रहा है उसकी भरपाई के लिए ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने यह सिस्टम बनाया था। इन देशों ने सांकेतिक रूप से जो स्वीकार किया है उसके अनुसार इस सिस्टम से अब तक केवल एक बार लेनदेन हुआ है। इन तीनों यूरोपीय देशों ने अपनी विज्ञप्ति में एलान किया है कि इंस्टैक्स सिस्टम को खत्म करने का जो फैसला किया गया है वह व्यापारिक मामलों को केवल स्वतंत्र रूप से करने के किया गया है।

ईरान के साथ होने वाले परमाणु समझौते से अमेरिका के एकपक्षीय रूप से निकल जाने के लगभग दो साल बाद इंस्टैक्स सिस्टम को बनाया गया था और यूरोपीय देशों के उच्चाधिकारियों ने बारमबार स्वीकार किया था कि किसी निजी कंपनी को किसी देश के साथ व्यापार करने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता इसलिए इंस्टैक्स केवल प्रतिकात्मक सिस्टम रह गया है।

रोचक बात यह है कि तीन यूरोपीय देशों ने इंस्टैक्स सिस्टम को खत्म करने की घोषणा की है और यह दिखाने का प्रयास कर रहे हैं कि इसका ज़िम्मेदार ईरान है जबकि वास्तविकता यह है कि तेहरान गम्भीर रूप से इंस्टैक्स सिस्टम के व्यवहारिक बनाये जाने का इच्छुक था परंतु तीनों यूरोपीय देशों के पास या तो इस सिस्टम को व्यवहारिक बनाये जाने की क्षमता नहीं थी या अमेरिकी दंड के भय से कोई कंपनी, बैंक या यूरोपीय देश ईरान से व्यापारिक लेनदेन की हिम्मत न कर सका।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने इंस्टैक्स सिस्टम खत्म किये जाने की प्रतिक्रिया में कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान यद्पि इस सिस्टम पर न तो निर्भर था और न ही उससे दिल लगा रखा था परंतु पूरी सहृदयता से उसने कभी भी इस सिस्टम के ज़रिये लेनदेन करने में संकोच नहीं किया। उन्होंने कहा कि यूरोपीय देश इंस्टैक्स सिस्टम को बनाने और उसे लागू करने में गम्भीर नहीं रहे और उन्होंने इस सिस्टम को व्यवहारिक बनाने के लिए आवश्यक कार्य अंजाम नहीं दिया। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

 

टैग्स