चार अप्रैल को हो सकती है ट्रम्प की पेशी
(last modified Sat, 01 Apr 2023 08:45:31 GMT )
Apr ०१, २०२३ १४:१५ Asia/Kolkata

मेनहटन न्यायालय ने डोनाल्ड ट्रम्प पर एक पोर्न स्टार को चुप कराने के लिए पैसा देने के आरोप का दोषी पाया है।

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अब इस देश के एसे राष्ट्रपति  बनने जा रहे हैं जिनके विरुद्ध अदालत न्यायिक कार्यवाही करने जा रही है।  वैसे विभिन्न मुद्दों पर ट्रम्प के मतभेदपूर्ण बयान और उनक व्यवहार बताता है कि एक न एक दिन उनको न्यायालय का सामना करना ही पड़ेता। 

ट्रम्प के समर्थकों का मानना है कि न्यायालय द्वारा उनको दोषी ठहराना वास्तव में ट्रम्प को 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में उम्मदीवासी से वंचित करने की साज़िश है।  ट्रम्प के वकील का कहना है कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है और वास्तविकता सामने आ जाएगी।  वे एक षडयंत्र का शिकार हुए हैं।  डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने विरुद्ध लगे आरोपों को रद्द करते हुए कहा है कि यह राजनीति से प्रेरित फैसला है जिसका उद्देश्य अमरीका के आगामी राष्ट्रपति चुनावों को प्रभावित करना है।  उन्होंने जो बाइडेन और डेमोक्रैटिक पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि इस समय लोग उनके व्यवहार को देख रहे हैं। 

ट्रम्प की ओर से जारी बयान मे कहा गया है कि हमारी सशक्त पार्टी पहले तो मेनहटन के न्यायधीश को पराजित करेगी और फिर उसके बाद हम, जो बाइडेन को परास्त करेंगे।  ट्रम्प का कहना था कि हम डेमोक्रेट पार्टी के शातिर लोगों को सत्ता से हटाकर फिर से अमरीका को महान बनाएंगे।  इसी बीच ट्रम्प के काल के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि मुझको लगता है कि ट्रम्प के विरुद्ध न्यायिक जांच अमरीकी जनता के नाराज़ होने का कारण बनेगी।  उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यह काम लोगों की नज़र में एक राजनीतिक खेल के अतिरिक्त कुछ और नहीं है। 

मेनहटन के न्यायाल ने ट्रम्प पर एक पोर्न स्टार को चुप कराने के लिए धन देने के मामले में अभियोग चलाने को न्यायालय ने मंज़ूरी दे दी है।  इस प्रकार से ट्रम्प अमरीका के एसे पहले राष्ट्रपति बन जाएंगे जो आपराधिक आरोपों का सामना करेंगे।   ट्रम्प पर आरोप है उन्होंने एक पोर्ट स्टार से संबन्ध छिपाने के लिए उसे चुप रहने के लिए एक लाख तीस हज़ार डालर दिये थे।  यह बात ट्रम्प तथा उस पोर्न स्टार दोनों ने भी स्वीकार की है।  इस केस में ट्रम्प को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।  ट्रम्प के निजी वकील जो टेकोपिना ने मेंनटन न्यायालय की ग्रेंड ज्यूरी के फैसले की पुष्टि करते हुए कहा है कि उनको आधिकारिक रूप में यह बता बताई जा चुकी है।   

टीकाकारों का कहना है कि ट्रम्प का यह प्रयास है कि स्वयं को राजनीति का शिकार दर्शाकर आम जनमत को प्रभावित किया जाए। एक अन्य बात यह है कि जैसे ही ट्रम्प को अपने विरुद्ध न्यायिक कार्यवाही का आभास हो गया था उन्होंने अपने समर्थको से कहा था कि वे उनकी गिरफ़्तारी को रुकवाने में बाधाएं डालने का काम करें।  एसा लगता है कि अब ट्रम्प स्वयं को बचाने के लिए अपने समर्थको को उकसाकर 6 जनवरी 2021 की घटना की याद ताज़ा कराना चाहते हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे   

टैग्स