ट्र्म्प ने किया कोर्ट मे सरेंडर करने का फैसला
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति ने फैसला लिया है कि वे मंगलवार को न्यायालय में सरेंडर कर देंगे।
डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट किया है कि चाहे मानो या न मानों, मंगलवार को मैं न्यायालय जाऊंगा।
इस प्रकार से अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति ने सोमवार को इस बात की पुष्टि कर दी है कि मंगलवार को वे मैनहटन क्रिमिनल कोर्ट में हाज़िर होंगे। अब ट्रम्प एसे पहले अमरीकी राष्ट्रपति बन जाएंगे जिनपर आपराधिक मामला चलाया जाएगा।
ट्रम्प पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान एक पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए एक लाख तीस हज़ार डालर दिये थे। मैनहटन ग्रैंड ज्यूरी ने इसी केस में ट्रम्प के विरुद्ध अभियोग चलाने का फैसला किया है। हालांकि ट्रम्प ने इन आरोपों को नकार दिया है।
डोनाल्ड ट्रम्प सन 2017 से 2021 तक अरमीका के राष्टपति के पद पर रहे हैं। मीडिया में यह भी कहा जा रहा है कि 76 वर्षीय ट्रम्प पर अभियोग चलाने का फैसला एतिहासिक है और यह 2024 के राष्ट्रपति पद के चनुाव को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है। इसी बीच न्यूयार्क की पुलिस ने ट्रम्प टावर के चारों ओर बैरिकेड्स लगा दिये हैं। न्यूयार्क पुलिस का कहना है कि सुरक्षा के पुख़्ता इन्तेज़ाम कर लिये गए हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए