बढ़ने लगी ट्रम्प की मुश्किलें, देखिए क्या होता है आगे?
वाइट हाउस ने अफ़ग़ानिस्तान से अमरीका की लज्जाजनक वापसी का ज़िम्मेदार ट्रम्प प्रशासन को बताया है।
वाइट हाउस ने अपने ताज़ा फैसल में बताया है कि अफ़ग़ानिस्तान से अमरीका की लज्जाजनक वापसी का ज़िम्मेदार ट्रम्प प्रशासन है।
जो बाइडेन की सरकार ने अफ़ग़ानिस्तान से अमरीका की वापसी से संबन्धित रिपोर्ट का संक्षिप्त भाग प्रकाशित किया है। इस रिपोर्ट में अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को इस लज्जाजनक वापसी का ज़िम्मेदार बताया गया है।
इसी के साथ रिपोर्ट में अमरीकी सैनिकों की वापसी के लिए ट्रम्प प्रशासन पर परिस्थितियों को सीमित करने का भी आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट में ट्रम्प प्रशासन की ओर से बलों की जानबूझकर कमी की ओर संकेत करते हुए इस बारे में जान कर्बी का कहना है कि कई एसी बातें हैं जो ट्रम्प के सत्ताकाल में हुईं जैसे हज़ारों तालेबान की जेल से आज़ादी, तालेबान के साथ वार्ता और अफ़ग़ानिस्तान में सरकार के गठन से पहले युद्ध को समाप्त करने का फैसला लिया गया।
याद रहे कि ग्यारह सितंबर की घटना के बाद अमरीका की तत्कालीन सरकार ने 2001 में अफ़ग़ानिस्तान पर हमला कर दिया था। उसके बाद 20 वर्षों तक अमरीका और उसके घटक सैनिक अफ़ग़ानिस्तान में बने रहे। बाद में 2021 में अमरीकी सरकार ने अफ़ग़ानिस्तान से अपने सैनकों को वापस बुलाने का फैसला किया था। अमरीकी सैनिकों के वापस जाने के साथ ही तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता अपने हाथों में ले ली थी।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए