नेपाल के राष्ट्रपति की फिर बिगड़ी तबीयत, महराजगंज से दिल्ली रेफर
नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मंगलवार को काठमांडू के महाराजगंज में टीचिंग अस्पताल भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा है।
खबर है कि नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को दिल्ली एम्स रेफर किया गया है। रामचंद्र पौडेल का अब दिल्ली एम्स में इलाज होगा।
अस्पताल के प्रशासन प्रमुख के मुताबिक राष्ट्रपति पौडेल का इलाज किया गया लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है। काठमांड पोस्ट ने राष्ट्रपति के एक सलाहकार के हवाले से कहा कि उनके ऑक्सीजन स्तर में गिरावट के बाद उन्हें अस्पताल ले गए।
15 दिनों से एंटीबायोटिक्स लेने के बावजूद उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। इस बीच प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड' ने पौडेल का हालचाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा किया। यह दूसरा मौका है जब राष्ट्रपति एक महीने के भीतर अस्पताल में भर्ती हुए हैं। पिछले हफ्ते पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए