कनाडा एयरपोर्ट से एक अरब रुपए का सोना चोरी
https://parstoday.ir/hi/news/world-i123668-कनाडा_एयरपोर्ट_से_एक_अरब_रुपए_का_सोना_चोरी
कनाडा में टोरंटो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 15 मिलिटन डॉलर यानी क़रीब एक अरब रुपए की क़ीमत का सोना चोरी हो गया है।
(last modified 2023-04-21T03:55:33+00:00 )
Apr २१, २०२३ ०९:२४ Asia/Kolkata
  • कनाडा एयरपोर्ट से एक अरब रुपए का सोना चोरी

कनाडा में टोरंटो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 15 मिलिटन डॉलर यानी क़रीब एक अरब रुपए की क़ीमत का सोना चोरी हो गया है।

टोरंटो पुलिस का कहना है कि वह पियर्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से देश के इतिहास की सबसे बड़ी चोरी की जांच कर रही है।

इस हवाई अड्डे को अक़्सर ओंटारियो प्रांत से निकाले गए सोने को बाहर भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

कनाडा के अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को हवाई अड्डे से 15 मिलियन अमरीकी डॉलर का सोना ग़ायब हो गया।

हवाई जहाज़ के जिस कंटेनर में यह सोना रखा गया था, वह शाम को हवाई अड्डे पर पहुंचा था, जिसके बाद कंटेनर को कार्लो होल्डिंग फ़ैसिलिटी में ले जाया गया, जहां से यह ग़ायब हो गया।

जांच टीम में शामिल पुलिस इंस्पेक्टर स्टीफ़ेन डुइवेस्टीन का कहना है कि कंटेनर का आकार क़रीब पांच वर्ग फ़ीट था। लेकिन उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि उसका वज़न कितना था।

द टोरंटो सन अख़बार ने मंगलवार को रिपोर्ट दी थी कि पुलिस को लगता है कि संगठित आपराधिक ग्रूप इस चोरी में शामिल हो सकते हैं। msm