यूक्रेन युद्ध को लेकर पोप फ्रांसिस हुए परेशान
https://parstoday.ir/hi/news/world-i123976-यूक्रेन_युद्ध_को_लेकर_पोप_फ्रांसिस_हुए_परेशान
यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए वैटिकन ने प्रयास तेज़ कर दिये हैं।
(last modified 2023-05-01T06:42:56+00:00 )
May ०१, २०२३ १२:१२ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन युद्ध को लेकर पोप फ्रांसिस हुए परेशान

यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए वैटिकन ने प्रयास तेज़ कर दिये हैं।

इर्ना के अनुसार पोप फ्रांसिस का कहना है कि युद्ध समाप्त कराने और यूक्रेन तथा रूस के बीच शांति स्थापित कराने के उद्देश्य से वैटिकन की ओर से कोशिशें की जा रही हैं। 

हंगरी की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद कैथोलिक इसाइयों के धर्मगुरू पोप फ्रांसिस ने कहा कि युद्ध रुकवाने के लिए हम हर काम करने को तैयार हैं।  वर्तमान समय में इस बारे में एक अभियान चलाया जा रहा है जिसकी सूचना सार्वजनिक नहीं हुई है। विभिन्न रास्तों को खोलकर हम शांति स्थापित कर सकते हैं। 

हंगरी की अपनी यात्रा के दौरान पोप फ्रांसिस ने इस देश के प्रधानमंत्री और वहां के ईसाई धर्म गुरूओं के साथ भेंटवार्ताएं की थीं।  पोप फ्रांसिस अब तक यूक्रेन युद्ध को समाप्त कराने के बारे में कई बार मध्यस्थता की भूमिका निभाने की बात कर चुके हैं। 

अभी हाल ही में यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शेमिहाल ने वैटिकन जाकर पोप फ्रांसिस से मुलाक़ात की थी।  उन्होंने बताया कि यूक्रेन युद्ध को समाप्त कराने के उद्देश्य से इस देश के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की योजना को पोप को बताया गया।

यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने पोप फ्रांसिस से यूक्रेन आने का अनुरोध किया है। इससे पहले पोप यह कह चुके हैं क यूक्रेन युद्ध समाप्त कराने के लिए वे यूक्रेन और रूस दोनो देशों की यात्राएं कर सकते हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए