अमरीका के निराधार आरोप से संबन्ध ख़राब हो सकते हैं-रामाफोसा
(last modified Fri, 12 May 2023 07:07:26 GMT )
May १२, २०२३ १२:३७ Asia/Kolkata
  • अमरीका के निराधार आरोप से संबन्ध ख़राब हो सकते हैं-रामाफोसा

एक आरोप के कारण अमरीका और दक्षिणी अफ्रीका के बीच तनाव बढ़ गया है।

दक्षिणी अफ्रीका के राष्ट्रपति ने कहा है कि इस देश के बारे में अमरीका के आरोप से द्विपक्षीय संबन्ध ख़राब हो सकते हैं। 

सिरिल रामाफोसा ने कहा कि दक्षिणी अफ्रीका पर रूस के लिए हथियार भेजने का आरोप संबन्धों को ख़राब कर सकता है।  दक्षिणी अफ्रीका में मौजूद अमरीकी राजदूत रौबिन ब्रैग्टी ने दावा किया है कि पिछले वर्ष दिसंबर में दक्षिणी अफ्रीका ने रूस के लिए हथियार भेजे थे। 

अपनी बात को अमरीकी राजदूत ने इस प्रकार से रखा है कि दिसंबर 2022 में दक्षिणी अफ्रीका का एक माल वाहक पोत तीन दिनों तक केपटाउन के निकट नेवी की एक छावनी में रहा जिसके माध्यम से हथियारों को रूस भेजा गया। 

इसी संदर्भ में दक्षिणी अफ्रीका के राष्ट्रपति ने गुरूवार को कहा है कि अमरीकी राजदूत के दावे के आधार पर जाचं का काम शुरू किया जाएगा।  अमरीकी राजदूत के अनुसार दक्षिणी अफ्रीका की ओर से यूक्रेन युद्ध में स्वयं को तटस्थ दिखाने के संदर्भ में यह काम उसको सवालों के घेरे में खड़ा कर देता है। 

हालांकि अमरीका के राजदूत की ओर से किये गए इस दावे की जांच का काम शुरू हो चुका है किंतु इस बात को तो सब ही जानते हैं कि जबसे यूक्रेन युद्ध आरंभ हुआ है तब से पश्चिमी देश विशेषकर अमरीका, यूक्रेन के लिए अरबों डालर के हथियार भेज चुके हैं।  शायद उनकी जाचं करने का समय अभी नहीं आया है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए