यूक्रेन के बारे में चीन में प्रोपगंडा न किया जाए
चीन ने विदेशी दूतावासों से मांग की है कि वे इस देश में यूक्रेन के लिए किसी भी प्रकार का प्रोपगंडा न करें।
बीजिंग में मौजूद कई देशों के दूतावासों और कुछ अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने यूक्रेन के समर्थन में अपने यहां झंडे, प्लेकार्ड और पोस्टर लगाए हैं। यह काम उन्होंने अपनी इमारतों के बाहरी हिस्से पर किया है। इस काम पर चीन ने नाराज़गी जताई है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग विन बीन ने बुधवार को कहा है कि बीजिंग में उपस्थित सभी विदेशी दूतावासों और अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों को सचेत किया जाता है कि यूक्रेन के समर्थन में वे किसी भी प्रकार का प्रचार करने से बचें। उनका कहना था कि इन सबको अन्तर्राष्ट्रीय नियमों का पालन करते हुए चीन के नियमों का अनुसरण करना चाहिए। जापान की क्यूदोई समाचार एजेन्सी ने ही कल सूचना दी थी कि चीनी अधिकारियों ने विदेशी दूतावासों से मांग की है कि वे अपनी इमारतों की बाहरी दीवारों को प्रचार का माध्यम न बनाएं।
याद रहे कि चीन ने यूक्रेन युद्ध की समाप्ति के लिए 12 सूत्रीय एक योजना पेश की है जिसमें युद्ध विराम के साथ ही पश्चिम की ओर से रूस के विरुद्ध प्रतिबंधों को समाप्त करने की मांग की गई है। इसी संदर्भ में चीन ने यूक्रेन संकट के कूटनीतिक समाधान के लिए अपने एक वरिष्ट कूटनयिक को सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीवे भेजा था।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए