यूक्रेन युद्ध को भड़काने के लिए आगे आया पेंटागन
https://parstoday.ir/hi/news/world-i125252-यूक्रेन_युद्ध_को_भड़काने_के_लिए_आगे_आया_पेंटागन
अमरीकी रक्षामंत्रालय ने यूक्रेन युद्ध बढ़ाने के लिए एक और क़दम उठाया है।
(last modified 2023-06-09T13:00:41+00:00 )
Jun ०९, २०२३ १८:१८ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन युद्ध को भड़काने के लिए आगे आया पेंटागन

अमरीकी रक्षामंत्रालय ने यूक्रेन युद्ध बढ़ाने के लिए एक और क़दम उठाया है।

अमरीकी रक्षामंत्री कहते हैं कि यूक्रेन के लिए एक नया हथियार पैकेज तैयार किया गया है। 

स्पूतनिक समाचार एजेन्सी के अनुसार यूक्रेन के लिए अमरीका का नया हथियार पैकेज दो अरब डालर से अधिक की वैल्यू का है। 

इसी बीच ब्लूमबर्ग की वेबसाइट ने वाशिग्टन के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि अमरीकी रक्षामंत्रालय ने यूक्रेन के लिए हथियारों का जो नया पैकेज तैयार किया है उसमें लाकहीड मार्टिक और रोथियान मिसाइल सिस्टम भी शामिल हैं।

बहुत से जानकार यूक्रने युद्ध को अमरीका और रूस के बीच प्राक्सी वार मानते हैं।  रूस की ओर से कई बार यह बात कही जा चुकी है कि पश्चिम और अमरीका की ओर से यूक्रेन के लिए हथियारों की सप्लाई, इस युद्ध के लंबा खिचने का कारण बनेगी जिसके बहुत ही भयानक दुष्परिणाम सामने आएंगे। 

याद रहे कि 24 फरवरी सन 2022 से जबसे यूक्रेन संकट आरंभ हुआ है उस समय से यूक्रेन के लिए पश्चिम की ओर से व्यापक स्तर पर हथियार भेजे जा चुके हैं।  पश्चिम का यह काम यूक्रेन में युद्ध की ज्वाला को लगातार भड़का रहा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए