पोप फ़्रांसिस ने पवित्र क़ुरआन के अनादर की निंदा की
https://parstoday.ir/hi/news/world-i125950-पोप_फ़्रांसिस_ने_पवित्र_क़ुरआन_के_अनादर_की_निंदा_की
कैथोलिक ईसाईयों के नेता पोप फ़्रांसिस ने स्वीडन में पवित्र क़ुरआन के अनादर पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है।
(last modified 2023-07-03T11:13:32+00:00 )
Jul ०३, २०२३ १६:४२ Asia/Kolkata
  • पोप फ़्रांसिस ने पवित्र क़ुरआन के अनादर की निंदा की

कैथोलिक ईसाईयों के नेता पोप फ़्रांसिस ने स्वीडन में पवित्र क़ुरआन के अनादर पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है।

पवित्र क़ुरआन के अनादर पर कैथोलिक ईसाईयों के नेता पोप फ़्रांसिस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बात ज़ोर देकर कही कि इस काम की अनुमति देना निंदनीय है।

पोप फ़्रांसिस ने कहा कि कोई भी किताब जिसे उसके मानने वाले पवित्र समझते हैं, वह किताब सम्मानीय होनी चाहिए और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कभी भी दूसरों को अपमानित करने के हथकंडे के रूप में प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए, इसीलिए इस प्रकार की कार्यवाही का हम खंडन करते हैं और कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हैं।

ज्ञात रहे कि पवित्र क़ुरआन के अनादर पुलिस की अनुमति मिलने के बाद स्वयं उसकी उपस्थिति में किया गया। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें