पूरा लंदन इस्राईल मुर्दाबाद के नारों से गूंजा
(last modified Thu, 06 Jul 2023 12:31:17 GMT )
Jul ०६, २०२३ १८:०१ Asia/Kolkata
  • पूरा लंदन इस्राईल मुर्दाबाद के नारों से गूंजा

जेनिन शिविर पर आतंकी और दमनकारी ज़ायोनी सरकार के पाश्विक हमलों के ख़िलाफ़ सैकड़ों लोगों ने लंदन में प्रदर्शन किया और "इस्राईल मुर्दाबाद" के ज़ोरदार नारे लगाए।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबक़, एक ओर जहां ब्रिटेन के प्रधानमंत्री अवैध ज़ायोनी शासन के पाश्विक हमलों और उसके उत्याचारों का भरपूर समर्थन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इस देश की जनता सड़कों पर उतरकर फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में नारे लगा रही है। लंदन में प्रदर्शनकारियों ने इस्राईल के पाश्विक हमलों की निंदा की, आतंकी ज़ायोनी शासन के ख़िलाफ़ जमकर नारे लगाए और फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के साथ होने वाले अन्याय और आक्रामकता को जल्द से जल्द समाप्त किए जाने की मांग की। फ़िलिस्तीनी झंडे थामे प्रदर्शनकारी फ़िलिस्तीनी भूमि की आज़ादी और ज़ायोनी शासन के ख़िलाफ़ इस अंदाज़ में नारे लगा रहे थे कि पूरा लंदन इस्राईल मुर्दाबाद के नारों से गूंज रहा था।

बता दें कि जेनिन शिविर पर दो दिवसीय हमले के बाद, जो सोमवार सुबह शुरू हुआ और दावा किया गया कि इसका उद्देश्य जेनिन में प्रतिरोध को ख़त्म करना था, आतंकी इस्राईली सेना के प्रवक्ता ने दावा किया कि हमने 300 लोगों को गिरफ़्तार किया है कि जिसमें 12 लोगों के पास हथियार थे। यह दावा ऐसे समय में सामने आया है जब हमले से पहले जेनिन में 300 से अधिक हथियारबंद लोगों के होने की बात कही गई थी। इस बीच जेनिन कैम्प पर आतंकी ज़ायोनी सैनिकों के हमले में 13 फ़िलिस्तीनी शहीद हुए हैं जबकि 117 फ़िलिस्तीनी घायल भी हुए हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स