अफ़ग़ानिस्तान में पैर पसारता दाइश, शुरू की तालेबान विरोधियों की भर्ती
अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान और दाइश के बीच शक्ति को लेकर टकराव जारी है।
आतंकी गुट दाइश ने अफ़ग़ानिस्तान में रंगरूटों की भर्ती तेज़ कर दी है। अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व सुरक्षा अधिकारियों ने बताया है कि इस देश के उत्तरी प्रांतों में दाइश, नई भर्तियां कर रहा है।
अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने ट्वीट किया है कि आतंकी गुट दाइश, इस देश के पंजशीर, बदख़शां और अन्य प्रांतों से लड़ाकों की भर्ती कर रहा है। दाइश के आतंकी तालेबान विरोधी भावना का लाभ उठाते हुए अपने संगठन में अधिक से अधिक लड़ाकों की भर्ती कर रहे हैं।
तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार दाइश ने हाल ही में जारी अपने एक बयान में तालेबान के विरोधियों को संबोधित करते हुए कहा है तालेबान से मुक़ाबले के लिए पश्चिम या अमरीका के समर्थन को भूल जाओ। इस बयान के अनुसार केवल दाइश का समर्थन ही तालेबान को विफल बनाने का एकमात्र मार्ग है।
अफ़ग़ानिस्तान के मामलों के एक जानकार तरमदी सादात के अनुसार तालेबान की गतिविधियों और उनके क्रियाकलापों के कारण आतंकवादी गुट दाइश के साथ तालेबान विरोधियों के जुड़ने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।
उल्लेखनीय है कि तेलबान की ओर से हमेशा यह कहा जाता रहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में दाइश का कोई ख़तरा नहीं है। उनके अनुसार इस देश के भीतर कभी कभार जो आतंकी घटनाएं हो जाती हैं उनकी वजह से दाइश को अफ़ग़ानिस्तान में शक्तिशाली समझना बहुत बड़ी भूल है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए