म्यांमार में बढ़ा दी गई एमरजेंसी की अवधि
https://parstoday.ir/hi/news/world-i126816-म्यांमार_में_बढ़ा_दी_गई_एमरजेंसी_की_अवधि
म्यांमार के सैन्य शासन ने इस देश में एमरजेंसी की अवधि को छह महीनों के लिए बढ़ा दिया है।
(last modified 2023-08-01T10:57:39+00:00 )
Aug ०१, २०२३ १६:२७ Asia/Kolkata
  • म्यांमार में बढ़ा दी गई एमरजेंसी की अवधि

म्यांमार के सैन्य शासन ने इस देश में एमरजेंसी की अवधि को छह महीनों के लिए बढ़ा दिया है।

म्यांमार के सैन्य शासन ने इस देश में अगस्त में चुनाव आयोजित कराए जाने का वादा किया था किंतु अब उनको विलंबित कर दिया गया है।

इस देश में सेना द्वारा तैयार किये गए संविधान मे उद्दरित है कि म्यांमार में एमरजेंसी के हटने के बाद 6 महीना की अवधि गुज़र जाने पर आम चुनाव कराए जा सकते हैं।  हालांकि सेना ने स्वयं ही अगले छह महीनों के लिए म्यांमार में एमरजेंसी की समय अवधि बढ़ाने की घोषणा की है। इस हिसाब से फिलहाल म्यांमार में निकट भविष्य में आम चुनाव कराए जाने की संभावना कम दिखाई दे रही है। 

म्यांमार की सेना ने इस देश में चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए पहली फरवरी 2021 को सत्ता अपने हाथों में ले ली थी।  आम चुनाव में धांधली के बहाने सत्ता अपने हाथों में लेने वाली सेना बाद में जन प्रदर्शनों का खुलकर दमन किया और बहुत बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ़्तार कर लिया। 

गिरफ़्तार किये जाने वालों में कई राजनेता भी शामिल हैं।  बताया जाता है कि म्यांमार की सेना द्वारा विरोध प्रदर्शनों के दमन में बहुत बड़ी संख्या में प्रदर्शन कारी मारे गए।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें