यूक्रेन का दावा, 4 रूसी ड्रोन मार गिराया गया
https://parstoday.ir/hi/news/world-i127766-यूक्रेन_का_दावा_4_रूसी_ड्रोन_मार_गिराया_गया
यूक्रेन ने रूस के पेस्कोव स्थित हवाई अड्डे पर हवाई हमला किया है, जिसमें चार रूसी इल्यूशिन-76 विमान नष्ट हो गए हैं।
(last modified 2023-08-30T13:28:53+00:00 )
Aug ३०, २०२३ १८:५५ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन का  दावा, 4 रूसी ड्रोन मार गिराया गया

यूक्रेन ने रूस के पेस्कोव स्थित हवाई अड्डे पर हवाई हमला किया है, जिसमें चार रूसी इल्यूशिन-76 विमान नष्ट हो गए हैं।

स्पुतनिक न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन ने रूस के पेसकोव क्षेत्र में ड्रोन से हमला किया, जहां चार रूसी इल्यूशिन-76 विमानों के नष्ट होने की खबर है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पेसकोव के गवर्नर मिखाइल वेडेर्निकोव ने एक टेलीग्राम के जरिए हवाईअड्डे से सभी उड़ानें निलंबित करने की घोषणा करते हुए कहा कि हवाई अड्डे के रनवे को नुक़सान से बचाने के लिए 3 अगस्त को सभी उड़ानें निलंबित करने का निर्णय लिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पेसकोव क्षेत्र यूक्रेनी सीमा से 800 किमी दूर है और लिथुआनिया और एस्टोनिया देश इस क्षेत्र के आसपास हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें