Sep ०५, २०२३ १२:३९ Asia/Kolkata
  • स्वीडन मे सुनियोजित ढंग से किया जा रहा है पवित्र क़ुरआन का अनादर

मुसलमानों की पवित्र पुस्तक का लगातार अपमान करने से लोगों में भारी रोष व्याप्त है।

स्वीडन में क़ुरआन के अनादर के विरोध में प्रदर्शन जारी हैं।  यूरोपीय देश स्वीडन में पुनः पवित्र क़ुरआन का अनादर किया गया। 

स्वीडन के नागरिक सलवान मोमिका ने रविवार को स्वीडन के माल्मो नगर में पलायनकर्ताओं के आवासीय क्षेत्र में पवित्र क़ुरआन का फिर अनादर किया।  यह दुष्ट इससे पहले भी यह घृणित काम कर चुका है।

सोमवार को स्वीडन के माल्मो नगर में पवित्र क़ुरआन के अनादर के विरोध में प्रदर्शन किये गए।  वे इस घृणित काम के बंद किये जाने की मांग कर रहे थे।  अपने पवित्र ग्रंथ के अपमान से नाराज़ मुस्लिम युवाओं ने उस स्थान पर विरोध प्रदर्शन किया जहां पर क़ुरआन का फिर से अनादर किया गया। 

उन्होंने वहां पर टायरों को आग लगा दी। पवित्र क़ुरआन के अनादर की आज्ञा देने वाली स्वीडन की पुलिस का दावा है कि प्रदर्शनकारियों ने कुछ गाड़ियों को आग लगा दी और पुलिस पर पथराव किया।  इसी बीच स्वीडन के प्रधानमंत्री ने विरोध प्रदर्शनों को ख़तरनाक बताया है। 

सवीडन में पवित्र क़ुरआन के अपमान के दृष्टिगत इस्लामी सहयोग संगठन ओआईसी ने अपने सदस्य देशों से पिछले महीने मांग की थी कि जिस देश में भी इस प्रकार का काम हो रहा है उसके विरुद्ध वे उचित कूटनीतिक एवं आर्थिक कार्यवाही करे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स