तालेबान के साथ वार्ता जारी रखने पर पाकिस्तान का ज़ोर
https://parstoday.ir/hi/news/world-i128352-तालेबान_के_साथ_वार्ता_जारी_रखने_पर_पाकिस्तान_का_ज़ोर
पाकिस्तान का कहना है कि तालेबान को मान्यता न दिये जाने के बावजूद उनके साथ वार्ता का क्रम जारी रहेगा। 
(last modified 2023-09-19T06:07:09+00:00 )
Sep १९, २०२३ ११:३७ Asia/Kolkata
  • तालेबान के साथ वार्ता जारी रखने पर पाकिस्तान का ज़ोर

पाकिस्तान का कहना है कि तालेबान को मान्यता न दिये जाने के बावजूद उनके साथ वार्ता का क्रम जारी रहेगा। 

पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री कहते हैं कि तालेबान को मान्यता देने के विषय से अलग हम उनके साथ वार्ता जारी रखेंगे। 

शफ़क़ना समाचार एजेन्सी के अनुसार अनवारुल हक़ ने एक टेलिविज़न इंटरव्यू में कहा कि अफ़ग़ानिस्तान के तालेबान की सरकार को मान्यता देने का मामला अभी मेज़ पर नहीं है।  उनक कहना था कि वर्तमान समय में अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता तालेबान के हाथों में हैं एसे में पाकिस्तान, तालेबान के अधकारियों के साथ वार्ता करेगा। 

अनवारुल हक़ कहते हैं कि इस समय पाकिस्तान की सरकार अपने ध्यान को अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान की सरकार को मान्यता देने के पर केन्द्रित किये हुए नहीं है किंतु सत्ता तो तालेबान के ही हाथों में है एसे में सरकारी स्तर पर वार्ता तो तालेबान से ही होगी।  पाकिस्तान के कूटनीतिक सूत्रों ने आज बताया है कि देश की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री ने दोनो देशों के बीच मतभेदों को समाप्त कराने के उद्देश्य से तालेबान सरकार के प्रधानमंत्री मुल्ला मुहम्मद हसन अख़ुंद को एक ख़त भेजा है। 

याद रहे कि पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच तनाव के चलते इस्लामाबाद के कहने पर तूरख़म पास को दस दिनों के लिए बंद कर दिया गया था।  शुक्रवार को इसे फिर से खोल गया है।  

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें