दाइश की उपस्थिति के लिए पाकिस्तान बना रहा है भूमिकाः तालेबान
(last modified Mon, 02 Oct 2023 07:00:41 GMT )
Oct ०२, २०२३ १२:३० Asia/Kolkata
  • दाइश की उपस्थिति के लिए पाकिस्तान बना रहा है भूमिकाः तालेबान

पाकिस्तान में हालिया अशांति को लेकर तालेबान की ओर से कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

तालेबान का कहना है कि आतंकवादी गुट दाइश की उपस्थति के लिए पाकिस्तान इसकी भूमिका प्रशस्त कर रहा है। 

अफ़ग़ानिस्तान के तालेबान से संबन्धित संचार माध्यम अलमिरसाद ने शुक्रवार को पाकस्तान में होने वाले आतंकी हमलों का उल्लेख करते हुए कहा है कि इस देश की जनता की सुरक्षा करने में अक्षम पाकिस्तान के अधिकारी अब क्रूर आतंकी गुट दाइश की मौजूदगी के लिए भूमिका बना रहे हैं।

अलमिरसाद के अनुसार अपने पश्चिमी समर्थकों से सहायता प्राप्त करने के लिए पाकिस्तान, क्षेत्र को अशांत दर्शाता है और इसका ज़िम्मेदार तालेबान को ठहराता आयर है। 

तालेबान से संबन्धित इस संचार माध्यम के अनुसार हालांकि शुक्रवार को पाकिस्तान में होने वाले आतंकी हमलों की ज़िम्मेदारी किसी ने स्वीकार नहीं की है किंतु इस देश के धर्मगुरूओं, धार्मिक स्थलों, मस्जिदों और इमामबाड़ों पर हमले करना दाइश का ही काम है।

तालेबान के अनुसार अपने यहां की आतंकी घटनाओं के लिए दूसरे देशों को ज़िम्मेदार बताने से पाकिस्तान को किसी भी प्रकार का राजनीतिक या आर्थिक लाभ नहीं हो पाएगा। 

उल्लेखनीय है कि सीमावर्ती मतभेदों को लेकर इस समय पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच गंभीर तनाव उत्पन्न हो गया है।  दोनो ही देश अपने यहां होने वाली आतंकी घटनाओं की ज़िम्मेदारी एक-दूसरे पर डालते रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स