ट्रम्प पर लगे लाखों डालर के घोटाले के आरोप
(last modified Tue, 03 Oct 2023 14:17:46 GMT )
Oct ०३, २०२३ १९:४७ Asia/Kolkata
  • ट्रम्प पर लगे लाखों डालर के घोटाले के आरोप

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प पर 100 मिलयन डालर के घोटाले के आरोप लगे हैं।

डोनाल्ड ट्रम्प पर आरोप है कि उन्होंने अपनी संपत्ति की झूठी जानकारी देकर नेटवर्थ बढ़ाई थी। 

ट्रम्प ने सन 2011 से 2021 के बीच बैक लोन और कम बीमा प्रीमियम लेने के लिए अपनी संपत्ति को अनुचित ढंग से बढ़ाया था।  अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति ने अपनी रियल एस्टेट प्रापर्टी की क़ीमत अधिक बताकर उसके मूल्य को बहुत अधिक बढ़ा दिया था। 

अटार्नी जनरल लेटीटिया जेम्स ने मांग की है कि ट्रम्प पर 250 मिलयन डालर का जुर्माना लगाया जाना चाहिए।  इसके अतिरिक्त उन्होंने ट्रम्प तथा उनके दोनो बेटों के सभी व्यापारों पर प्रतिबंध लगाने की ही मांग की है। 

अमरीका के पूर्व विवादित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर पोर्न स्टार को पैसा देकर चुप कराने, कैपिटल हिल हिंसा, वाइट हाउस से गोपनीय दस्तावेज़ों को अपने घर ले जाने के अतिरिक्त जार्जिया के चुनाव में गड़बड़ी के मामले में आपराधिक केस दर्ज हो चुके हैं।  इसके अलावा भी ट्रम्प पर 19 अन्य केस चल रहे हैं जिनमें से आधे मामलों में उनपर राष्ट्रपति पद पर रहते हुए ग़लत आचरण और धोखाधड़ी के आरोप हैं।

ट्रम्प पर सोमवार को न्यूयार्क में मुक़द्दमा चलाया गया था।  मुक़द्दमे की सुनवाई शुरू होने से पहले ट्रम्प ने संचार माध्यमों से बात करते हुए स्वयं को निर्दोष बताने का प्रयास किया।  उनका दावा है कि उनके विरुद्ध सारे ही केस राजनीति से प्रेरित हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।