Oct ०३, २०२३ २०:५५ Asia/Kolkata
  • यूक्रेनी बिना वीज़े के रूस आ सकते हैंः पुतीन

रूस के राष्ट्रपति का कहना है कि यूक्रेनी नागरिक बिना वीज़े के भी हमारे यहां आ सकते हैं।

क्रेमलिन के प्रवक्ता ने रूसी राष्ट्रपति के नए आदेश का उल्लेख करते हुए कहा है कि यूक्रेन के नागरिक बग़ैर वीज़े के रूस आ सकते हैं।

देमेत्री पेस्कोफ के अनुसार वे लोग जो रूस पलायन करना चाहते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है।  उन्होंने कहा कि बहुत से यूक्रेनी, रूस आते हैं।  इनमे से कई यूक्रेनी तो रूस में ही बस जाना चाहते हैं। 

रूस के राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन ने पिछले सप्ताह एक आदेश पर हस्ताक्षर किये हैं जिसके अनुसार यूक्रेन के वे नागरिक जो रुस आने के इच्छुक हैं वे बिना वीज़ा लिए रूस आकर रह सकते हैं।  पुतीन के आदेश के अनुसार यूक्रेनी नागरिक पोस्पोर्ट, पहचानपत्र, या किसी एसे प्रमाणपत्र के साथ रूस में प्रविष्ट हो सकते हैं जो यह साबित करता हो कि वे यूक्रेन के नागरिक हैं।

याद रहे कि सन 1977 में पूर्व सोवियत संघ और यूक्रेन के बीच वीज़ा समाप्त करने का एक समझौता हुआ था।  इस क़ानून के अनुसार इन दोनो देशों के नागरिक बिना किसी वीज़े के एक-दूसरे के देश में दाख़िल हो सकते थे।  यूक्रेन ने जनवरी 2023 को इस क़ानून को निरस्त कर दिया था किंतु रूस की ओर से एसा कुछ नहीं किया गया। 

अब हाल ही में रूसी राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन ने एक अध्यादेश जारी करके कहा है कि यूक्रेनी बिना वीज़े के रूस में आकर रह भी सकते हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स