ग़ज़्ज़ा जंग का असर, इलाक़े में अमरीका का टिकना हुआ मुश्किल
(last modified Thu, 30 Nov 2023 04:32:05 GMT )
Nov ३०, २०२३ १०:०२ Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ा जंग का असर, इलाक़े में अमरीका का टिकना हुआ मुश्किल

एक अमेरिकी पत्रिका का कहना है कि पेंटागन के पास मध्यपूर्व में अपनी सेना को मज़बूत करने के लिए पैसे नहीं हैं।

एक अमेरिकी प्रकाशन में कहा गया है कि पेंटागन के पास पश्चिम एशियाई क्षेत्र में अपनी सैन्य उपस्थिति को मज़बूत करने के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन नहीं हैं।

फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पोलिटिको पत्रिका ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि अमेरिकी रक्षा विभाग के पास पश्चिम एशियाई क्षेत्र में अपनी सैन्य उपस्थिति को मज़बूत करने के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन नहीं हैं।

ग़ज़्ज़ा युद्ध में ज़ायोनी सरकार को अमेरिकी सैन्य सहायता का हवाला देते हुए पोलिटिको ने लिखा कि नए साल के लिए सैन्य बजट को मंज़ूरी देने के लिए कांग्रेस में आम सहमति की कमी मुख्य कारण है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पेंटागन के पास वर्तमान में केवल पिछले वित्तीय वर्ष के बजट में आवंटित धनराशि सीमित है क्योंकि चालू वर्ष के लिए नए बजट को अभी तक मंज़ूरी नहीं दी गई है।

पोलिटिको ने अमेरिकी सैन्य प्रवक्ता क्रिस शेरवुड का हवाला देते हुए लिखा कि मध्यपूर्व की स्थिति के लिए असाधारण उपायों की आवश्यकता है जो पेंटागन को तैयारी, बलों की तैनाती सहित अन्य व्यय क्षेत्रों से धन में कटौती और पुनः आवंटन करने के लिए मजबूर करेगा।

शेरवुड ने कहा कि रक्षा विभाग के कई कार्यक्रमों में कटौती या रद्दीकरण का सामना करना पड़ सकता है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।