उत्तरी कोरिया ने ठुकराया अमरीका का प्रस्ताव
https://parstoday.ir/hi/news/world-i130748-उत्तरी_कोरिया_ने_ठुकराया_अमरीका_का_प्रस्ताव
अमरीका और उत्तरी कोरिया के बीच तनाव का सिलसिला कम नहीं हो रहा है।
(last modified 2023-11-30T14:15:41+00:00 )
Nov ३०, २०२३ १९:४५ Asia/Kolkata
  • उत्तरी कोरिया ने ठुकराया अमरीका का प्रस्ताव

अमरीका और उत्तरी कोरिया के बीच तनाव का सिलसिला कम नहीं हो रहा है।

वार्ता पर आधारित संयुक्त राज्य अमरीका के प्रस्ताव को उत्तरी कोरिया ने रद्द कर दिया है। 

उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग ऊन की बहन, किम यू जूंग ने बताया है कि वाशिग्टन ने प्यूंगयांग से मांग की है कि वह वार्ता और इससे संबन्धित एजेन्डे को स्पष्ट करे। 

इसी के साथ उत्तरी कोरिया ने कहा है कि हम अमरीका को फिर बता देना चाहते हैं कि वाइट हाउस के अधिकारियों के साथ हम वार्ता नहीं करेंगे। 

उत्तरी कोरिया के नेता की बहन ने विश्व की शांति एवं सुरक्षा पर पड़ने वाली अमरीका की मनमानी की कार्यवाहियों के दुष्परिणामों की ओर संकेत किया।  उनका कहना था कि किसी भी देश की संप्रभुता कभी भी दूसरे देश के साथ वार्ता का मुद्दा नहीं बन सकती। 

याद रहे कि लंबे समय में संयुक्त राज्य अमरीका और उत्तरी कोरिया के बीच तनाव चला आ रहा है।  अमरीका के उत्तरी कोरिया के सैन्य कार्यक्रम पर आपत्ति रही है जबकि पियुंगयांग, कोरिया प्रायःद्वीप में दक्षिणी कोरिया के साथ अमरीका के सैन्य सहयोग का विरोध करता आया है।  उसका कहना है कि अमरीक, क्षेत्र को अशांत बनाना चाहता है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।