40 दिन तक राष्ट्रीय शोक घोषित
https://parstoday.ir/hi/news/world-i131256
आज कुवैत के शासक नोआफ़ अहमद जाबिर अस्सबाह का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
(last modified 2023-12-16T13:52:02+00:00 )
Dec १६, २०२३ १९:२१ Asia/Kolkata
  • 40 दिन तक राष्ट्रीय शोक घोषित

आज कुवैत के शासक नोआफ़ अहमद जाबिर अस्सबाह का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार कुवैती शासक नौआफ़ अहमद जाबिर अस्सबाह के निधन के बाद कुछ के समस्त टीवी चैनलों ने अपने कार्यक्रमों का प्रसारण रोक कर पवित्र कुरआन की तिलावत प्रसारित करना आरंभ कर दिया।

नोआफ अहमद जाबिर अस्सबाह का जन्म 25 जून 1937 को हुआ था और 29 सितंबर 2020 को सबाह आले अहमद अलजाबिर अस्सबाह के निधन के बाद उन्हें कुवैत का शासक बनाया गया था।

समाचारों में कहा गया है कि कुवैत के दिवंगत शासक अस्पताल में भर्ती थे और लोगों से उनके लिए प्रार्थना करने का आह्वान किया गया था।

उनके सौतेले भाई मिशअल अलअहमद अस्सबाह को कुवैत का नया शासक बना दिया गया है यद्यपि उनकी उम्र भी 83 साल है। पूरे कुवैत में 40 दिन के राष्ट्रीय घोषणा का एलान कर दिया गया है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।