Dec २१, २०२३ १३:०२ Asia/Kolkata
  • यूरोप पर मंडरा रहा है ख़तरा, यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख के बयान से फैली सनसनी

यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल  ने ''दो युद्धों के बीच में यूरोप'' शीर्षक के तहत आयोजित एक सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि इस पूरे महाद्वीप पर ख़तरा मंडरा रहा है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने "ग्रेट कॉन्टिनेंट" शिखर सम्मेलन में "यूरोप दो युद्धों के बीच में" विषय पर अपने भाषण में कहा, "यूरोप ख़तरे में है"।

बुरेल ने एक्स पर प्रकाशित एक संदेश में कहा कि "अगर हम पुतीन को यूक्रेन में जीतने देते हैं, अगर हम ग़ज़्ज़ा में चल रही त्रासदी को जारी रखते हैं, तो यूरोपीय परियोजना को अपूरणीय क्षति हो सकती है।"

ग़ौरतलब है कि पिछले दो महीनों के दौरान ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी शासन द्वारा किए गए अपराध इतने व्यापक थे कि अन्य मीडिया ने यूक्रेन में युद्ध और उसके बाहरी इलाक़ों पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया, अब कीव के समर्थकों को यूक्रेनी सेना को अधिक हार मिलने की चिंता सता रही है क्योंकि यूक्रेन का समर्थन करने की यूरोपीय राष्ट्रों की इच्छा कम हो रही है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स