पिछले बारह सप्ताहों से ग़ज़्ज़ा के समर्थन में जारी प्रदर्शन
(last modified Sun, 31 Dec 2023 15:10:01 GMT )
Dec ३१, २०२३ २०:४० Asia/Kolkata
  • पिछले बारह सप्ताहों से ग़ज़्ज़ा के समर्थन में जारी प्रदर्शन

लगभग पिछले तीन महीनों से ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के चौतरफ़ा हमले जारी हैं।

ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनियों के आक्रमण के साथ ही दुनिया में पिछले 12 सप्ताहों से फ़िलिस्तीनियों के हित में प्रदर्शन किये जा रहे हैं। 

ईरान प्रेस के अनुसार जर्मनी के शहर बर्लिन के अतरिक्त इस देश के अन्य नगरों में भी ग़ज़्ज़ावासियों का समर्थन करते हुए प्रदर्शनों को अब बारह सप्ताह होने जा रहे हैं। 

केवल जर्मनी ही नहीं बल्कि ब्रिटेन सहित यूरोप के कई अन्य देशों में लोग एकजुट होकर फ़िलिस्तीनियों का समर्थन कर रहे हैं।  यह लोग सड़कों पर निकलकर ज़ायोनियों के विरुद्ध नारेबाज़ी कर रहे हैं।

फ़िलिस्तीनियों के समर्थकों ने शनिवार को बर्लिन के कई क्षेत्रों में इस्राईल के विरुद्ध नारे लगाते हुए ग़ज़्ज़ा में जनसंहार के तत्काल रोके जाने की मांग की।  यह लोग अपने हाथों में फ़िलिस्तीन के झंडे लिए हुए थे।  इन प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ग़ज़्ज़ा में स्थाई संघर्ष विराम करवाया जाए। 

फ़िलिस्तीन के समर्थक, विश्व समुदाय से यह मांग कर रहे हैं कि वे सब मिलकर ग़ज़्ज़ा संकट को तुरंत समाप्त करवाने के लिए कोई कार्यवाही करें।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।