अमरीका में बढ़े मुसलमानों पर हमले
ग़ज़्ज़ा युद्ध के बाद अमरीका में मुसलमानों के विरुद्ध हमलों में तेज़ी दर्ज की गई है।
सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक गुट ने बताया है कि अमरीका में मुसलमानों के विरुद्ध हमलों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इस गुट के अनुसार फ़िलिस्तीनियों के अलअक़्सा तूफान आपरेशन के बाद अमरीका के भीतर मुसलमानों के विरुद्ध हमलों में 180 गुना वृद्धि देखी गई है।
अमरीका की इस्लामी परिषद के अनुसार ग़ज़्ज़ा युद्ध के बाद से उसको मुसलमानों के विरुद्ध कम से कम 3578 शिकायतें मिली हैं जो मुसलमानों के विरुद्ध अमरीका में बढ़ती हिंसा की परिचायक हैं। उन्होंने इसको ख़तरे की घंटी बताया है।
अमरीका में फ़िलिस्तीनी मूल के 6 साल के बच्चे की चाक़ू से हत्या और एक अमरीकी राज्य में तीन फ़िलिस्तीनियों पर गोली से हमले जैसी घटनाएं बताती हैं कि वहां पर इस्लाम विरोधी भावनाएं भड़काई जा रही हैं।
इससे पहले भी पश्चिम विशेषकर अमरीका में इस्लामोफ़ोबिया को हवा देने और मुसलमानों के विरुद्ध हिंसक कार्यवाहियों जैसी बहुत सी घटनाएं घट चुकी हैं। वहां पर इस्लाम की छवि को बहुत ही बिगाड़े कर पेश किया जाता रहा है। वहां पर अकारण ही मुसलमानों की छवि को जानबूझकर नकारात्मक रूप दिया जाता है। पश्चिमी मीडिया इस सिलसिले में बढचढकर काम करता है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए