Feb २९, २०२४ २०:४९ Asia/Kolkata
  • अमरीका से फिर नाराज़ हुए तालेबान

तालेबान का कहना है कि अमरीका, दोहा समझौते का उल्लंघन कर रहा है।

अमरीका की ओर से दोहा समझौते के उल्लंघन की तालेबान ने कड़ी आलोचना की है। 

तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्ला मुजाहिद ने गुरूवार को कहा कि अमरीका वास्तव में दोहा समझौते का उल्लंघन कर रहा है जो आज से चार साल पहले हुआ था। 

उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान पर लगा आर्थिक प्रतिबंध जारी है और राष्ट्रसंघ की सूचि में तालेबान की सरकार के कुछ नेताओं का नाम अभीतक हटाया नहीं गया है।  तालेबान के प्रवक्ता के अनुसार जबकि दोहा समझौते में इस बात का उल्लेख मिलता है कि इस सूचि से तालेबान के नेताओं का नाम हटाया जाए। 

उन्होंने कहा कि अमरीका ने अफ़ग़ानिस्तान के पुनर्निमाण में सहयोग करने का वचन दिया था जबकि उसने अभी तक एसा कुछ भी नहीं किया है।  ज़बीहुल्ला का कहना है कि अन्य देशों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तालेबान को मान्यता देने की राह में अमरीका बाधा बना हुआ है।

याद रहे कि 29 फरवरी 2020 को अमरीका और तालेबान के बीच क़तर की राजधानी दोहा में एक समझौता हुआ था।  इस समझौते पर तालेबान के नेता मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर और अफ़ग़ानिस्तान के मामलों में अमरीका के विशेष दूत ज़लमेई ख़लीलज़ाद ने हस्ताक्षर किये थे।  दोहा समझौता ही अफ़ग़ानिस्तान से विदेशी सैनिकों विशेषकर अमरीकी सैनिकों की वापसी की भूमिका बना था।

टैग्स