Mar ०८, २०२४ ११:५५ Asia/Kolkata
  • स्वेडन औपचारिक रूप से नैटो में शामिल, रूस से तनाव बढ़ने की संभावना

नार्थ एटलांटिक ट्रीटी आर्गैनाइज़ेशन नेटो में शामिल होने की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद स्वेडन औपचारिक रूप से नेटो का हिस्सा बन गया है और अब नेटो के सदस्य देशों की संख्या 32 हो गई है।

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद स्वेडन के आवेदन पर दो साल बाद अमरीकी राजधानी वाशिंग्टन में स्वेडन की नेटो में औपचारिक सम्मिलिति का समारोह आयोजित हुआ।

समारोह को संबोधित करते हुए अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि आज नेटो पहले से अधिक ताक़तवर हो गया है, नए घटक स्वेडन के शामिल होने के बाद नेटो आइंदा नस्लों की आज़ादी और लोकतंत्र के लिए अपनी भूमिका अदा करता रहेगा।

अमरीका के विदेशमंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने कहा कि हालांकि अभी सफ़र जारी है लकिन हम पहले दिन से जानते थे कि एक दिन हम यह मील का पत्थर पार करेंगे।

ब्लिंकन ने कहा कि स्वेडन ने यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अपनी 200 साल से चली आ रही निष्पक्षता की नीति को ख़त्म करके नेटो में शामिल होने के लिए आवेदन किया। यह कोई अचरज की बात नहीं थी बल्कि एसा मामला था जो स्पष्ट रूप में नज़र आ रहा था।

नेटो के सेक्रेटेरी जनरल स्टोलटनबर्ग ने एक्स एकाउंट पर लिखा कि स्वेडन अपने साथ योग्य आर्म्ड फ़ोर्सेज़ और फ़र्स्ड क्लास रक्षा उद्योग भी ला रहा है जिससे इस गठबंधन को ज़्यादा मज़बूती मिलेगी।

स्वेडन के नेटो में शामिल होने पर रूस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम अपनी रक्षा के लिए सारे ज़रूरी क़दम उठाएंगे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स